Indian league: फैंस की खुशी हुई दोगुना, अब भारत की टी20 लीग में खेलेंगे पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी
Published - 07 Aug 2023, 12:17 PM

Table of Contents
Indian league: आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी साल 2008 के बाद से हिस्सा नहीं लेते हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल में साल 2008 में अंतिम बार हिस्सा लिया था. इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन लीग में खेलने पर बैन लगा दिया गया. हालांकि फैंस के लिए अब बेहद ही बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही है. अब इंडियन लीग (Indian league) में पाकिस्तानी खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगे. फैंस इस खबर के आने के बाद बेहद खुश हैं. चूंकि अब लंबे अरसे बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा इंडियन लीग में दिखेगा.
Indian league में खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी
दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आयोजन जल्द होने जा रहा है, जिसमें दुनिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनेंगे. खास बात यह है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इस बार पाकिस्तान टीम भी हिस्सा लेने वाली है. जो कि दर्शकों के लिए बेहद ही खुशी की खबर हैं.
बता दें इस लीग का तीसरा एडिशन साल 2023 में खेला जाएगा. अब तक खेले गए दोनों एडिशन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हिस्सा नहीं लिया था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भी इंडियन लीग (Indian league) में हिस्सा लेते हुए नज़र आएगी.
इस देश में होगा आयोजन
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ 2023 की बात करें तो इस लीग के शुरुआती दो एडिशन भारत में ही आयोजित किए गए थे. लेकिन इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ की मेज़बानी इंग्लैंड में आयोजित हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी अनुमती भी दे दी है. ऐसे में अब इस लीग का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. बता दें कि अब-तक खेले गए दोनों एडिशन में भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर अपनी कब्ज़ा जमाया है.
कुल ये 9 टीमें होंगी इस टूर्नामेंट का हिस्सा
इससे पहले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, बांग्लादेश, जैसे देश शामिल थे. लेकिन इस बार कुल 9 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान को शामिल किया जाएगा. दुनिया के पूर्व स्टार खिलाड़ियों से सजी इस लीग को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भारत से अचानक छिनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी, अब इस देश में होगा आयोजित, चौंकाने वाली है वजह
Tagged:
indian cricket team Pakistan Cricket Team