जिसे इंग्लैंड ने निकम्मा समझ वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड से किया बाहर, उसी ने 32 गेंदों में मचाई तबाही, गेंदबाजों कुटाई कर ठोके इतने रन

Published - 18 Aug 2023, 11:39 AM

not selected in world cup 2023 in england squad philip salt hits 86 run in 32 balls in the hundred l...

World Cup 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने विश्व कप के लिए अपनी प्राथमिक टीम की घोषणा कर दी है. टीम की घोषणा के साथ एक नाम काफी चर्चा में रहा. वो नाम है विश्व कप 2019 में इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स का. बेन स्टोक्स वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे लेकिन सिर्फ विश्व कप के लिए वे एक बार फिर इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं.

इंग्लैंड में फिहलाल 'द हंड्रेड' (The Hundred) लीग चल रही है. इस लीग में एक बल्लेबाज ने इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर के सामने ही ऐसी धमादेकार बल्लेबाजी की है जिसे देखने के बाद उसके विश्व कप (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड टीम में चयन न होने पर वे अफसोस कर रहे होंगे.

32 गेंदों मे कूटे 86 रन

Philip Salt
Philip Salt

हम बात करे रहे हैं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Philip Salt) की जिनका चयन वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं किया गया है लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने साबित किया है कि वे टीम में शामिल किए जाने के हकदार हैं. द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल की तरफ से खेल रहे फिल साल्ट ने टीम और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सामने ही 32 गेंदों पर 86 रनों की धुआंधार पारी खेली.

20 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ने वाले फिल साल्ट ने अपनी पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. इस पारी के बाद कप्तान और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को उन्होंने सोच में डाल दिया है कि आखिर उनका चयन विश्व कप (World Cup 2023) टीम में क्यों नहीं हुआ.

ऐसा रहा मैच का हाल

Philip Salt
Philip Salt

बात अगर इस मैच की करें तो मैनचेस्टर ओरिजिनल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 6 विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 5 विकेट पर 171 रन ही बना सकी और 10 रन से मैच हार गई. मैनचेस्टर ओरिजिनल के जोस टांग ने 3 जबकि पॉल वॉल्टर ने 2 विकेट लिए.

फिल साल्ट का वनडे करियर

Philip Salt
Philip Salt

फिल साल्ट (Philip Salt) मौजूदा समय के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं. 26 साल के फिल साल्ट ने इंग्लैंड की तरफ से अभी तक 14 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ते हुए 460 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 122 रन है. फिल साल्ट ने अपना आखिरी वनडे मार्च 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- संन्यास का ऐलान करने के 3 दिन बाद ही इस खिलाड़ी ने मैदान पर की एंट्री, गेंदबाजी देख थर-थर कांपे बल्लेबाज, VIDEO वायरल

Tagged:

World Cup 2023 England Cricket Team The Hundred Philip Salt