देश नहीं, सिर्फ पैसों के लिए खेलता है ये भारतीय क्रिकेटर, हर मौके पर कटवा रहा है टीम इंडिया की नाक
Published - 26 Jan 2024, 09:49 AM

टीम इंडिया (Team India) विश्व भर में अपनी विशाल बैटिंग लाइनअप के बारे में जानी जाती है. भारत के क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज मिले हैं. जिन्होंने देश विदेश में अपने मुल्क का नाम रौशन किया है. लेकिन, कुछ प्लेयर्स ऐसे है जो पैसों के चक्कर में अपने देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करना भूल जाते हैं. वहीं हम इस लेख में एक टीम इंडिया के एक ऐसे स्टार प्लेयर के बारे में बताएंगे जो IPL में जमकर रन कूटता है, लेकिन भारत के लिए चुने जाने पर इस प्लेयर के बल्ले से रन निकलना बंद हो जाता है.
Team India के इस प्लेयर के बल्ले से नहीं निकलते रन!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill--1024x538.jpg)
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों हैदराबाद में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में विराट कोहली की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को नबंर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. ताकि वह किंग कोहली की तरह बड़ा किरदार अदा कर सकें. लेकिन गिल ऐसा नहीं कर सके.
गिल से पिच पर सेट होने के लिए 66 गेंदों को समय लिया और सिर्फ 26 रन ही बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि आईपीएल में उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से मोटा पैसा मिलता है. वहां उनके बल्ले से एक बाद धुआंधार पारी देखने को मिलती है. यही कारण है कि उन्हें आईपीएल का शेर भी कहा जाता है.
नबंर-3 पर बार-बार फ्लॉप साबित हो रहे हैं गिल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-1-1-1024x538.jpg)
शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया (Team India) के सबसे युवा बल्लेबाजों में एक है. उन्हें भविष्य का विराट कोहली भी माना जाता है. लेकिन, उनका जैसा परिपक्व बनने में उन्हें अभी काफी समय लग सकता है. क्योंकि कई बार देखा गया हैं कि जब उन्हें विराट की पोजिशन यानी नबंर-3 पर खेलने के लिए भेजा गया.
वह हमेशा फ्लॉफ ही साबित हुए हैं. इससे पहले उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ नबर-3 पर बैटिंग करने का मौका मिला वहां भी फ्लॉप साबित हुए. बता दें गिल को टेस्ट प्रारुप में 6 मैचों में नबर-3 पर बैटिंग करने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 23.62 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए है. इस दौरान 47 रनों की सर्वाधिक खेली.
यह भी पढ़ें: हार्दिक के बाद अब राशिद खान ने गुजरात को दिया झटका, IPL 2024 खेलने से किया इंकार! ये है बड़ी वजह
Tagged:
shubman gill ipl indian cricket team IND vs ENG 2024 team india