6,6,6,6,6,6... रवींद्र जडेजा का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, TNPL में सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 76 रन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
6,6,6,6,6,6... Ravindra Jadeja का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, TNPL में इतनी गेंदों में ठोके 76 रन

Ravindra Jadeja: इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खुमार लोगों पर बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. जहां आए दिन युवा खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं. बीती रात भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला जहां पर नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए एक बल्लेबाज़ ने धमाकेदार पारी खेली, जिसको लेकर अब ये दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)को रिप्लेस कर सकता है. हालांकि ये खिलाड़ी अपनी तूफानी पारी से गदर मचाते हुए विरोधी टीम पर कहर बन कर टूटा.

Ravindra Jadeja की जगह लेगा ये खिलाड़ी

Nidhish Rajagopal

बीती रात नेल्लई रॉयल किंग्स और सीकेम मदुरै पैंथर्स की टीम आमने सामने थी. जहां पर नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से खेलते हुए निधीश राजगोपाल (Nidhish Rajagopal) ने मदुरै पैंथर्स के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उनकी तूफानी पारी के आगे विरोधी टीम के गेंदबाज़ पानी भरते हुए दिखे. वहीं अब क्रिकेट फैंस का मानना है कि निधीश राजगोपाल टीम इंडिया में जल्द ही अपनी जगह को सुनिश्चित कर सकते हैं और वे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)की जगह ले सकते हैं. उनकी पारी क्रिकेट के गलियारों में चर्चा में हैं.

निधीश राजगोपाल ने जड़े 76 रन

Nidhish Rajagopal

निधीश राजगोपाल (Nidhish Rajagopal) ने इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 50 गेंद में 76 रन की तूफानी पारी खेल दी. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली जब नेल्लई रॉयल की टीम के सलामी बल्लेबाज़ सस्ते में ही पवेलियन लौट गए थे. निधीश राजगोपाल ने अपनी पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या निधीश राजगोपाल, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले पाते हैं या नहीं?

नेल्लई रॉयल किंग्स ने जीता मुकाबला

Nidhish Rajagopal

टीएनपीएल लीग में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेल्लई रॉयल किंग्स ने 6 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन निधीश राजगोपाल (Nidhish Rajagopal) के अलावा अजितेश गुरुस्वामी ने 30 गेंद में 50 रन बनाए. वहीं 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीकेम मदुरै पैर्थंस की टीम इस मैच में 207 रन ही बना सकी और उसे 4 रन से मैच गवांना पड़ा.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ravindra jadeja TNPL 2023