लॉर्ड्स टेस्ट से पहले नई 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाला बना कप्तान
Published - 04 Jul 2025, 03:56 PM | Updated - 04 Jul 2025, 03:59 PM

Lords Test से पहले इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड आया सामने
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन, लॉर्ड्स (Lords Test) में खेला जाएगा. जहां शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ी इंग्लैंड के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन, इस टेस्ट से पहले भारत का नया स्क्वाड सामने आ चुका है.
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के दूसरे की शुरुआत 17 जुलाई से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस हिस्सा होगी. इस प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार खिलाड़ी मैदान पर अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे.
इस भारतीय दिग्गज को मिली कप्तानी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends 2025) में इंडिया चैंपियंस की अगुवाई स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह करेंगे. जिन्हें क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग्स के नाम से भी जाना जाता है. युवाराज सिंह साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के विरूद्द 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का का करिश्मा किया था.
वहीं संन्यास लेने के बाद इंडिया चैंपियंस (India Champions) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि युवराज ने भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 304 वनडे खेले हैं. जिसमें 8701 रन बनाए हैं. जबिक 10 टेस्ट में 1900 और 50 टी20 मैचों में 1177 रन बनाए हैं.
युवराज सिंह की कप्तानी में जीता था पहला खिताब
भारत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (World Championship of Legends) में गतचैंपियन है. पहला सीजन का फाइनल 13 जुलाई 2024, को भारत चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीत बर्मिंघम में खेला गया था. भारत ने युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.
वहीं इस बार भी युजी पूरी कोशिश रहेगी कि भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया जाए. जबकि दूसरी ओर उनके करीबी दोस्त शुभमन गिल इंग्लैंड में मोर्चा संभाल रखा है. गिल भी चाहेंगे कि लॉर्ड्स (Lords Test) में भारत को जीत दिलाई जाए. जबकि दूसरी ओर लीजेंड्स लीग में युवराज सिंह का जलवा देखने को मिलेगा.
शिखर धवन- इरफान पठान समेत ये खिलाड़ी भी होंगे हिस्सा
भारत के स्क्वाड की बात करे तो सलामी बल्लेबाज करे शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव रखते हैं. जबकि मध्य क्रम में अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी मोर्चा संभाल सकते हैं. वहीं फिनिशर के रूप में पठान बंधु इरफान पठान और यूसुफ पठान और हरभजन सिंह को देखा जा सकता है.
डब्ल्यूसीएल सीजन 2 के लिए इंडिया चैंपियंस टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी.
यह भी पढ़े : KKR ने नीता अंबानी के 2 नगीनों को छीना, एक अपने दम पर जिता चुका है वर्ल्ड कप
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर