50 मिनट का मैच, सिर्फ 31 रनों पर ऑलआउट हुई मलेशिया, 221 रनों से फाइनल जीत चैंपियन बनी नेपाल

Published - 04 Jul 2023, 11:09 AM

NEP vs MAL ACC U-19 East Zone Match Report

4 जुलाई को नेपाल और मलेशिया (Nepal vs Malaysia) के बीच एसीसी मेंस अंडर-16 ईस्ट ज़ोन कप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जहां नेपाल के खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम विजेता बनाया। दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने पुरुष अंडर-16 ईस्ट जोन कप की मेजबानी की जिम्मेदारी मलेशियाई क्रिकेट एसोसिएशन को दी थी। जिसका फाइनल मैच बयूमास ओवल, पंडामारन में खेला गया। खिताबी मैच में नेपाल ने मलेशिया (Nepal vs Malaysia) को 221 रन से मात दी।

Nepal vs Malaysia: फाइनल में नेपाल का शानदार प्रदर्शन

nepal vs malaysia

पंडामारन के बयूमास ओवल में नेपाल और मलेशिया (Nepal vs Malaysia) के बीच एसीसी मेंस अंडर-16 ईस्ट ज़ोन का फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान अभिषेक तिवारी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नरेन और नीरज कुमार यादव की धुआंधार पारी के बूते टीम ने 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 253 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। नरेन ने 112 रन बनाए, जबकि नीरज कुमार यादव 47 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। मलेशिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद अकरम रहे।

Nepal vs Malaysia: मलेशिया के हाथ लगी शर्मनाक हार

nepal vs malaysia

नेपाल द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मलेशिया की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ी पारी देखने को नहीं मिली। मोहम्मद अकरम 10 रन के साथ टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। वहीं, पांच खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। नेपाल के गेंदबाजों ने मलेशिया की टीम को 14.5 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया। इस दौरान टीम 31 रन ही बना सकी और 221 रन से मुकाबला हार गई। नेपाल की ओर से अभिषेक तिवारी ने पांच और संतोष यादव ने तीन विकेट लिए।

दो समूहों में विभाजित हुईं थी टीम

nepal vs malaysia

24 जून से शुरू हुए एसीसी मेंस अंडर-16 ईस्ट ज़ोन कप में कुल सात टीमों ने शिरकत की थी। नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मालदीव इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे। इन टीम को दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए में नेपाल, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं, जबकि सिंगापुर, हांगकांग, इंडोनेशिया और मालदीव ग्रुप बी में मौजूद थी। शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन कर नेपाल ने फाइनल में जगह बनाई और ट्रॉफी जीतने की हकदार बनी।

यह भी पढ़ें: NEP vs UAE: नेपाल में फैंस पर चढ़ा क्रिकेट का बुखार, मूसलाधार बारिश के बीच छतरी लेकर देखने पहुंचे मैच

Tagged:

ACC Malaysia cricket Team Nepal Cricket Team