भारत की जीत पर नवीन उल हक के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, खास अंदाज में टीम इंडिया को दी ट्रॉफी जीतने की बधाई

author-image
Nishant Kumar
New Update
Naveen Ul Haq , team India ,T20 World Cup 2024

Naveen Ul Haq: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को खुश कर दिया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर पिछले एक दशक से चली आ रही आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। भारत की जीत के बाद फैंस जश्न में डूब गए हैं।

फैंस ही नहीं, सभी खिलाड़ी भी जीत के बाद जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अब अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने भी भारत को जीत की बधाई खास अंदाज में दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Naveen Ul Haq ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारत को दी बधाई

  • टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया है।
  • पूर्व खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक सभी ने भारत को जीत की बधाई दी है।
  • इसी कड़ी में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने भी रोहित की कप्तानी वाली चैंपियन टीम को खास अंदाज में बधाई दी है।
  • उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, "नए वर्ल्ड टी20 चैंपियन को बहुत-बहुत बधाई।" नवीन की पोस्ट नीचे देखी जा सकती है

पोस्ट यहां देखें

अफगान खिलाड़ी की पोस्ट हुई वायरल

  • आपको बता दें कि नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) द्वारा शेयर की गई पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
  • इसके अलावा अगर मैच की बात करें तो खिताबी मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से हुई, जिसमें रोहित की कप्तानी वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का लक्ष्य दिया।
  • इसके बचाव में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और अफ्रीकी टीम को 169 रनों पर ही रोक दिया। नतीजतन भारतीय टीम ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

17 साल बाद भारत ने जीता टी20 खिताब

  • गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप का पहला संस्करण जीता था, जो 2007 में खेला गया था।
  • फिर 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती।

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनने का हकदार, 10 साल से कर रहा है भारत की सेवा

naveen ul haq Virat Kohli Rohit Sharma team india T20 World Cup 2024 IND VS SA