सौतेला व्यवहार होने पर भारत के इस स्टार ओपनर ने किया देश छोड़ने का ऐलान, अब विदेशी टीम से खेलेगा क्रिकेट

Published - 02 Jul 2023, 10:28 AM

Murali Vijay

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो अपने मेहनत के दम पर टीम इंडिया (Team India)में अपनी जगह को सुनिश्चत करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते हैं जिनके साथ टीम इंडिया में सौतेला व्यवहार किया जाता है और ये खिलाड़ी दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का विचार बना लेते हैं. हम इस लेख में बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जो कभी टीम इंडिया का स्टार ओपनर बल्लेबाज़ हुआ करता था. लेकिन अचानक आई एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब ये खिलाड़ी किसी और देश से क्रिकेट खेल सकता है.

आयरलैंड की ओर से वापसी कर सकता है ये खिलाड़ी

Murali Vijay

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि टीम इंड़िया (Team India)के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय (Murali Vijay) है. उनके बारे में एक दावा किया जा रहा है की वे आयरलैंड की ओर से वापसी कर सकते हैं. हालांकि वे इंटरनेशवल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वे आयरलैंड की टीम से वापसी कर सकते हैं. बता दें कि आयरलैंड की टीम अपने दल को मज़बूत करने के लिए मुरली विजय को शामिल कर सकती है.

उन्मुक्त चंद भी छोड़ चुके हैं साथ

Unmukt Chand

इससे पहले भारत को अंडर-19 विश्व विजेता बनाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद भी भारत छोड़ अमेरिका से क्रिकेट खेलते हैं. उन्हें भी टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे. ऐसे में उन्मुक्त चंद ने अमेरिका से खेलने का फैसला किया था. हालांकि वे अमेरिका की ओर से खेलते हुए भी अभी तक खासा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इंडिया अंडर -19 को उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में विश्व कप का खिताबी चैंपियन बनाया था. इसके अलावा उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थी.

Murali Vijay का करियर

Murali Vijay

वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय की बात करे तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 61 टेस्ट मैच में 38.29 की औसत के साथ 3982 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 12 शतक को भी अपने नाम किया है. वहीं वनडे करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने भारत की ओर से ज्यादा योगदान नहीं दिया है. मुरली विजय ने 17 वनडे मैच में 21.19 की औसत के साथ 506 रन बनाए हैं. इसके अलावा 9 टी-20 मैच में उन्होंने 169 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: BCCI का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जय शाह, बिना एक भी मैच खेले इस खिलाड़ी पर लुटाई 7 करोड़ की मोटी रकम