हार्दिक पांड्या चला रहे हैं अपनी खूब मनमानी, बैन के बावजूद सुधरने को नहीं राजी, अब फिर मिली नई पनिशमेंट

Published - 30 Mar 2025, 05:42 AM

मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या चला रहे हैं अपनी मनमानी, बैन के बावजूद भी दोहराई ये बड़ी...
मुंबई का कप्तान बनने के बाद हार्दिक पांड्या चला रहे हैं अपनी मनमानी, बैन के बावजूद भी दोहराई ये बड़ी गलती  Photograph: (Google Images)

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) के बीच अहमदाबाद में खेला गया. इस मुकाबले में एमआई के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैदान में उतरे. यह उनका सीजन का पहला मैच था. क्योंकि, पिछले साल उन्हें पहले मैच के लिए बैन कर दिया गया था. लेकिन, हार्दिक ने अपनी पिछली गलती से कोई सबक नहीं लिया और गुजरात के खिलाफ दोबारा वही गलती कर बैठे.

Hardik Pandya गुजरात के खिलाफ फिर कर बैठे ये बड़ी गलती

Hardik Pandya गुजरात के खिलाफ फिर कर बैठे ये बड़ी गलती
Hardik Pandya गुजरात के खिलाफ फिर कर बैठे ये बड़ी गलती Photograph: ( Google Image )

मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में हैं. उनकी कप्तानी में एमआई ने जीटी के खिलाफ पहल मैच खेला. चेन्नई के विरूद्ध पांड्या बैन के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, मुंबई के कप्तान एक बार फिर अपनी पुरानी गलती के जाल में फंस गए हैं.

क्योंकि, उन्होंने गुजरात के खिलाफ स्लो ओवर नेट रन रेट से गेंदबाजी करवाई. उन्होंने 18वें सीजन के पहले मैच में ही पिछले साल वाली गलती इस साल भी दोहरा दी है. बता दें कि MI के गेंदबाज तय समय पर 20 ओवर नहीं करा सके. जिसकी वजह से मुंबई को आखिरी ओवर मे 30 यार्ड सर्कल में एक फिल्डर अतिरिक्त रखना पड़ा

कप्तान के खाते में जुड़ जाएंगे डिमेरिट पॉइंट्स

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे. इस दौरान स्लो ओवर नेट रन रेट के नियमों में भी बदलाव हुआ. बता दें कि नए नियम के मुताबिक अगर कोई कप्तान आईपीएल 2025 में तय समय पर 20 ओवर गेंदबाजी नहीं करवा पाता है तो उसे स्लो ओवर नेट रन रेट के दोषी के रूप में डेमिरेट पॉइंट्स दिए जाएंगे. अपराध लेवल-1 पर कप्तान के खाते में डेमिरेट पॉइंट्स जुड़ जाएंगे और 25 से 75 फीसद जुर्माना भी लगाया जा सकता है वहीं अपराध लेवल-2 पर 4 डेमिरेट पॉइंट्स मिलेंगे.

ये पॉइंट्स 3 साल कप्तान के खाते में जुड़े रहेंगे. जिनके चलते भविष्य में बैन भी किया जा सकता है. लेकिन, कप्तान के लिए राहत की बात यह कि तुरंत प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बिना किसी दबाव के क्रिकेट खेल सकते हैं. पिछले साल उन्हें स्लो ओवर नेट रन रेट के दोषी पाए जाने पर एक मैच के लिए बैन कर दिया गया. ऋषभ पंत भी इस घटना का शिकार हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: ऑरेंज कैप की दौड़ में साई सुदर्शन ने मारी एंट्री, पर्पल कैप में नूर अहमद टॉप पर मौजूद, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्ट

Tagged:

hardik pandya GT vs MI IPL 2025