IPL 2024 से पहले एक्शन मोड में मुंबई इंडियंस, अर्जुन तेंदुलकर समेत इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिलीज!
Published - 12 Aug 2023, 11:50 AM

Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम मानी जाती है. मुंबई सीएसके के साथ पांच बार खिताब जीतने में सफल रही है. हालांकि मुंबई में अब पहले वाली बात नहीं है. यही वजह है कि पिछले तीन साल से वह फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालकिन नीता अंबानी आईपीएल 2024 से कुछ खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी बाहर कर सकती है.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रोहित शर्मा का. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 से पहले रिलीज कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि खिलाड़ी का प्रदर्शन हाल के वर्षों में कुछ खास नहीं रहा है. पिछले दो साल से उनका बल्ला शांत है. साथ ही उनकी कप्तानी भी कई मौकों पर असफल साबित हुई है. अगर उनके आईपीएल 2023 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने बल्ले से 16 मैचों में सिर्फ 332 रन बनाए हैं.
क्रिस जॉर्डन
इस लिस्ट में दूसरा नाम इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का आता है. भले ही क्रिस जॉर्डन ने सीमित प्रारूप में इंग्लैंड के लिए बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिन वह जब भी आईपीएल में खेले हैं तो महंगे साबित हुए हैं. इस बार वह जोफ्रा आर्चर की जगह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम में शामिल हुए। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो जॉर्डन ने आईपीएल के इस सीजन में 6 मैच खेले, जिसमें उन्हें 10.77 की औसत से सिर्फ 3 विकेट मिले। अगर मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनना है तो उन्हें ऐसे महंगे गेंदबाजों से छुटकारा पाना होगा.
अर्जुन तेंदुलकर
लिस्ट में तीसरा नाम आता है सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर. मुंबई इंडिया(Mumbai Indians) उन्हें आईपीएल 2024 से पहले रिलीज भी कर सकती है. इसका मुख्य कारण खिलाड़ी का प्रदर्शन है. बता दें कि आईपीएल 2023 में अर्जुन ने कम मैच खेले. लेकिन उन मुकाबलों में पता चला कि वह अपने पिता की तरह लंबी रेस के घोड़े नहीं हैं. उन्होंने इस सीजन में 4 मैच खेले और 9 की महंगी इकोनॉमी के साथ 3 विकेट लिए. मुंबई जितनी जल्दी अर्जुन को रिलीज करेगी, उसे उतना ही फायदा होगा.
रिले मेरेडिथ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Riley-Meredith-4.jpg)
इसी लिस्ट में नाम आता है रिले मेरेडिथ का. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी. ऐसे में मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई युवा तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ पर दांव लगाया. हालाँकि उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल के इस स्तर के लिए यह पर्याप्त नहीं होगा। रिले मेरेडिथ ने इस सीजन में 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10.52 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए.
जोफ्रा आर्चर
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर जोफ्रा आर्चर का नाम आता है. बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंग्लैंड के इस गेंदबाज को भी रिलीज कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस गेंदबाज के साथ समस्या यह है कि उसे कोई निश्चितता नहीं है कि वह फिट होगा या अनफिट.
जोफ्रा आर्चर को पिछले साल मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ में खरीदा था. वह पिछले साल चोट के कारण नहीं खेल सके थे, इस साल उन्हें सूद के साथ वापस आना चाहिए था. लेकिन इस साल आर्चर ने सिर्फ पांच मैच खेले जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए. आख़िर में वही हुआ, ऑर्चर घायल हो गए और टीम से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें: अंबाती रायडू ने संन्यास से लिया यू-टर्न! अब भारत नहीं बल्कि इस विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट
Tagged:
Rohit Sharma Arjun Tendulkar IPL 2024 Mumbai Indians Chris jordan jofra archer Riley Meredith