आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम के प्रदर्शन से सभी लोग अच्छी तरह से वाकिफ होंगे. आईपीएल के पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम पांच बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी है. आईपीएल 14 के लिए भी मुंबई इंडियंस की टीम तैयार है. 9 अप्रैल को शुरू हो रहे क्रिकेट के इस महाकुंभ में उद्धाटन मुकाबले से रोहित शर्मा की टीम अपने अभियान की शुरूआत करेगी.
पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत आरसीबी से होगी. पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम किन 11 खिलाड़ियों को उतारेगी इसको जानने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. तो चलिए नजर डालते हैं मुंबई इंडियंस की उस संभावित प्लेइंग इलेवन पर जो विराट कोहली की सेना से मुकाबला करेगी.
1-रोहित शर्मा
हिट मैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान होने के साथ-साथ एक खतरनाक बल्लेबाज भी हैं. रोहित शर्मा अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 200 मैच खेले हैं और उनके नाम 5230 रन बनाए हैं.
2-क्रिस लिन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस लिन का खेलना भी बिल्कुल तय है. गौरतलब है कि डिकॉक क्वारंटीन में रहने के चलते कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिस लिन के पास भी बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की क्षमता है.
3-सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस की टीम में सूर्यकुमार यादव की गिनती एक स्टार बल्लेबाज के तौर पर होती है. आईपीएल के हर सीजन में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ने वाले सूर्यकुमार यादव के पास मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में जगह मिली थी .वहां पर भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी.
4-इशान किशन
इशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 में धमाकेदार अर्धशतक जड़ते हुए सभी को चौका दिया था. मुंबई इंडियंस के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में शुमार होने वाले इशान किशान बल्लेबाजी के अलावा विकेकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे.
5- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या की गिनती आज विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. मुंबई इंडियंस की टीम को कई बार अहम मौकों पर जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक टीम में तेज गेंदबाज की भी भूमिका निभाएंगे.
6-कीरोन पोलार्ड
कीरोन पोलार्ड एक ऐसे खतरनाक बल्लेबाज हैं जो डेथ ओवर्स में किसी भी गेंदबाज की बखिया उधेड़ सकते हैं. कई बार उन्होंने इस क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम की डूबती नैया को पार लगाया है. इस बार भी टीम अंतिम ग्यारा में उन्हें शामिल करके उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. जरूरत पड़ने पर यह कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकता है.
7-क्रुणाल पंड्या
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या भी मुंबई इंडियंस की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. क्रुणाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. डेब्यू वनडे में सबसे तेज अर्धशतक बनाकर उन्होंने विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. क्रुणाल पांड्या भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. बाए हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज के अलावा वो एक शानदार ऑफ स्पिनर भी हैं.
8-नाथन कूल्टर नाइल
आईपीएल 2021 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम ने नाथन कूल्टर नाइल को खरीदने के लिए करोड़ों रूपए खर्च किए हैं. नाथन कूल्टर नाइल के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की पूरी संभावनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा अंतिम 11 में उन्हें जगह देकर अपनी टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत करना चाहेंगे.
9-ट्रेंट बोल्ट
टेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. न्यूजीलैंड के इस पेसर के पास बड़े से बड़े बल्लेबाज को छकाने की प्रबल क्षमता है. मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 14 में बोल्ट से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
10- राहुल चाहर
राहुल चाहर भी अंतिम 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वह स्पिन गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे. राहुल चाहर ने पिछले 2 सीजन में बहुत ज्यादा प्रभावित किया है. जिसके कारण उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें होगीं.
11- जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह तो हमेशा से ही मुंबई इंडियंस की टीम के लिए तुरूप का इक्का साबित हुए हैं. डेथ ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर लगाम लगाने में माहिर बुमराह के पास तेज गति के अलावा खतरनाक यॉर्कर फेंकने की भी क्षमता है.