ishan kishan

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली गई T20I सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया और आते ही छा गए। दोनों बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और अब इन दोनों को लेकर पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण का कहना है कि इन खिलाड़ियों को आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।

ईशान – SKY को विश्व कप टीम में देखना चाहते हैं वीवीएस

ishan kishan

साल के आखिर में भारत की मेजबानी में आईसीसी टी20 विश्व कप खेला जाना है। इस टीम में भारत 15  सदस्यीय टीम को चुनेगा, जिसमें वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को विश्व कप टीम में मौका मिलना चाहिए। लक्ष्मण ने स्टार स्पोटर्स के कार्यक्रम में कहा,

‘‘ यह काफी कठिन सवाल है क्योंकि हमने देखा है कि इस सीरीज में कई युवाओं ने मौके का पूरा फायदा उठाया है। लेकिन जिस तरह से ईशान और सूर्यकुमार ने अपनी पहली पारी में खेला, मुझे लगता है कि मेरी 15 खिलाड़ियों की विश्व कप टीम में दोनों होंगे। यह कठिन चयन है लेकिन दोनों विश्व कप में भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं।”

संजय बांगर ने की टिप्पणी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि अभी आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजित होने से पहले आईपीएल खेला जाना है, जिसके चलते कई खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं। उन्होंने कहा,

‘‘अभी विश्व कप में काफी समय है। उससे पहले आईपीएल होना है। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी जगह बना सकते हैं और इसकी गुंजाइश है। अभी किसी को विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नहीं कहा जा सकता।’’

भुवनेश्वर होंगे विश्व कप टीम का हिस्सा?

Ishan kishan

भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में से एक हैं। इस वक्त वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20आई सीरीज में बेहद किफायती साबित हुए और अब वह वह पहले वनडे मैच में भी किफायती गेंदबाजी की। इसलिए अब भुवी की फिटनेस और फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि टी20विश्व कप स्क्वाड में उन्हें भी मौका मिल सकता है। संजय बांगर ने भुवी के विश्व कप टीम में चुने जाने को लेकर कहा,

‘‘ बेशक. वह फिट है और फॉर्म में भी है।’’