ipl

आईपीएल 2021 का आगाज इसी हफ्ते शुक्रवार से होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के उप कप्तान कीरोन पोलार्ड शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं। वह अब तक भारत नहीं आए हैं और कोविड के सख्त प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ी को भारत आने के बाद एक हफ्ते के क्वारेंटीन अवधि में रहना होगा।

Mumbai Indians से नहीं जुड़े कीरोन पोलार्ड

Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के उपकप्तान कीरोन पोलार्ड टीम के अहम खिलाड़ी हैं। मगर अब मुंबई की टीम को शुरुआती मैचों में पोलार्ड के बिना ही मैदान पर उतरना होगा। दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पोलार्ड अब तक भारत नहीं आए हैं और मुंबई के साथ नहीं जुड़े हैं। माना जा रहा है कि 24 मार्च को हुए पिता के निधन के चलते ही पोलार्ड देरी से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ेंगे।

हाल ही में रोहित शर्मा ने ड्रीम-11 का एक ब्रेक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसपर फैंस कमेंट के जरिए पोलार्ड के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। मगर अब तक फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। बताते चलें, पोलार्ड 2010 से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के 164 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 3023 रन और 60 विकेट दर्ज हैं। पोलार्ड को नियमित एक हफ्ते के क्वारेंटीन में रहना होगा, उसके बाद ही वह फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकेंगे।

आरसीबी के साथ मुंबई खेलेगी ओपनिंग मैच

mumbai indians

अमूमन पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमों के बीच आईपीएल के नए सीजन का ओपनिंग मैच खेला जाता है। मगर आईपीएल 2021 का ओपनिंग मैच पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेली जाने वाला है। ये मैच 9 अप्रैल को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि पोलार्ड की गैरमौजूदगी में मुंबई के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह भर सकते हैं, मगर यकीनन फ्रेंचाइजी अपने मैच विनर खिलाड़ी को मिस करेगी।