VIDEO: मुकेश कुमार है या मैकग्रा, 140KMPH की स्पीड पर बल्लेबाज को नचाया, 10 सेकंड तक उड़ता रहा स्टंप
By Alsaba Zaya
Published - 06 Jul 2024, 11:46 AM

Table of Contents
Mukesh Kumar: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स कल्ब में खेला जा रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे को औसतन शुरुआत मिली.
पारी का दूसरा ओवर करने आए मुकेश कुमार ने ज़िम्बाब्वे को पहला झटका दिया. उन्होंने अपनी गति से सलामी बल्लेबाज़ इनोसेंट काया को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mukesh Kumarकी घातक गेंदबाजी
- पारी का दूसरा ओवर करने आए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)ने अपनी पहली ही गेंद पर ज़िम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज़ इनोसेंट काया को पवेलियन की राह दिखा दी.
- उन्होंने अपनी तेज़ तर्रार गति से उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. इनोसेंट काया (Innocent Kaia) उनकी गेंदबाज़ी को जज नहीं कर पाए, जिसकी वजह से वे गेंद को खेलने में काफी लेट हो गए और अंत में उन्हें विकेट गंवानी पड़ी. अब मुकेश कुमार की ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
नहीं खुला खाता
- सलामी बल्लेबाज़ के रूप में इनोसेंट काया श्(Innocent Kaia)और वेस्ली मेधेवेरे ने पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 6 रनों की पार्टनरशिप निभाई.
- इनोसेंट काया ने पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ज़िम्बाब्वे को पहले ही मैच में सलामी बल्लेबाज़ों ने अच्छी शुरुआत नहीं दिलाई.
यहां देखें वीडियो-
Mukesh Kumar 🥵🔥 pic.twitter.com/sris7zLCGQ
— Sir BoiesX (@BoiesX45) July 6, 2024
रियान पराग और अभिषेक शर्मा को मिला डेब्यू
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से रियान पराग और अभिषेक शर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला. दोनों ने पहली बार भारत के लिए कैप पहनी.
- जबकि ध्रुव जुरेल ने भी भारत के लिए पहली बार टी-20 कैप पहनी. वे इससे पहले टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. अभिषेक और रियान की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था.
- पराग ने 16 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रनों को अपने नाम किया, जबकि अभिषेक ने 16 मैच में 484 रनों को अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुन लिए 15 खिलाड़ी? वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ये 3 प्लेयर होंगे बाहर