"अगर हम और ज्यादा", एमएस धोनी ने फिर हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बताया कैसे SRH के खिलाफ मिली हार

Published - 25 Apr 2025, 06:14 PM

MS Dhoni (9)

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किया। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.4 ओवर ही टारगेट को चेज़ कर लिया, जिसके चलते उसके हाथ पांच विकेट से जीत लगी। यह मुकाबला गंवा देने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ़ से लगभग बाहर हो चुके ही है। ऐसे मने आइए जानते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का टीम हार पर उनका क्या कहना है?

एमएस धोनी ने इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा!

MS Dhoni vs MI

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हुई बातचीत के दौरान कहा कि टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में नाकाम रही, जिसकी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी। उनका मानना ​​है कि टीम 15-20 रन से पीछे रह गई। माही ने बताया,

"हम लगातार विकेट गंवाते रहे, लेकिन पहली पारी में पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी थी इसलिए 155 का स्कोर काफ़ी कम था। हम 15-20 रन शॉर्ट थे। दूसरी पारी में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। उन्होंने (ब्रेविस) बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की।"

टीम के प्रदर्शन पर कही ये बात

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का कहना है कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं। उन्होंने कहा,

"हम मिडिल ओवर्स में हम अधिक रन नहीं बना पा रहे हैं वो एक ऐसा चरण है जहां हमें सुधार करने की ज़रूरत है। इस तरह के टूर्नामेंट में जब बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में अगर अधिकतर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों तो बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ता है। परिस्थितियों के हिसाब से खेलना ज़रूरी है।"

चेन्नई ने झेली हार

CSK vs SRH मैच की बात की जाए चेन्नई सुपर किंग्स पहले बैटिंग करते हुए 154 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रवींद्र जडेजा 21 रन, आयुष म्हात्रे 30 रन और दीपक हुड्डा 22 रन बना सके। शिवम दुबे के बल्ले से 12 रन निकले। इस दौरान हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चार ओवर में चार सफलताएं हासिल की।

जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाई। मोहम्मद शमी और कामिंडु मेंडिस ने एक-एक विकेट निकाली। जवाबी पारी में ईशान किशन ने 44 रन की पारी खेल एसआरएच के स्कोर को 155तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ट्रेविस हेड और अनिकेत वर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा खाता तक नहीं खोल पाए। अंत में कामिंडु मेंडिस ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी कर एसआरएच की झोली में जीत डाल दी।

यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीनने को तैयार हैं विराट कोहली, सिर्फ इतने रन है दूर तो पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड की नजर

यह भी पढ़ें: ''इन दोनों ने RR को हरवाने की कसम खाई है'', ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर तीसरी बार नहीं कर सके मैच फिनिश, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

Tagged:

MS Dhoni IPL 2025 CSK vs SRH