साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीनने को तैयार हैं विराट कोहली, सिर्फ इतने रन है दूर तो पर्पल कैप पर जोश हेजलवुड की नजर
Published - 24 Apr 2025, 06:32 PM

IPL 2025 Orange and Purple Cap : गुरूवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में आरबीसी का आईपीएल के 42वें मुकाबले में राज्सथान से सामना हुआ. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 194 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से इस मुकाबले को आरसीबी ने 11 रन से जीत लिया. वहीं मैच की समाप्ती के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में बड़ा फेयरबदल देखने को मिला. विराट कोहली 70 रन की पारी खेलने के बाद साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छीनने पर नजर है. महज दूर हैं सिर्फ इतने रन....
IPL 2025 Orange Cap : साई सुदर्शन की ऑरेंज कैप पर मंडराया बड़ा खतरा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/24/4oWdi597b8AVi2Uws7hT.png)
आरसीबी और आरआर के बीच खेले गए मैच के बाद ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap Update) की रेस पहले ओर ज्यादा रोमांचक हो चली है. क्योंकि, गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 8 मैचों में 52.13 की औसत और 152.18 के दमदार स्ट्राइक रेट की मदद से 417 रन बनाकर पहले स्थान पर है. इस समय उनके सर ऑरेंज कैप सजी है. लेकिन, उनकी इस कैप पर विराट कोहली नजर है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में उनके बल्ले से 70 रनों की पारी आई.
जिसके बाद किंग कोहली ने निकोलस पूरन और सूूर्यकुमार को पीछे छोड़ दिया है. कोहली 9 मैचों में 65 की शानदार औसत से 392 रन बनाए हैं.इस की साथ कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं. साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप छिनने से सिर्फ 25 रन दूर हैं. वहीं निकोलस पूरन 9 पारियों में 377 रन बनाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. जबकि मुंबई इंडियंस के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 9 पारियों में 373 रन बनाकर चौथे पायदान पर है. जीटी के जोस बटलर 8 मैच में 356 रनों से काथ 5वें स्थान पर टिके हुए हैं.
IPL 2025 Purple Cap : जोश हेजलवुड ने की प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/24/b0rA03RliRpTWZzmPbdH.png)
ऑरेंज कैप (IPL 2025 Orange and Purple Cap Update) की रेस में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 पारियों में 16 विकेट के पहले पायदान पर है. जिसकी वजह से उनके सर ऑरेंज कैप का ताज सजा है. लेकिन, जल्द ही यह कैप आरबीसी के तेज गेंदबाज छीन सकते हैं. क्योंकि, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट अपने नाम किया इसी के साथ उन्होंने 9 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए और हेजलवुड 5वें स्थान से सीधा 2 पायदान पर आ गए हैं. उन्होंने विकेटों के मामले में प्रसिद्ध कृष्णा की बराबरी कर ली है.
दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव 8 पारियों में 12 विकेट के साथ अब तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. उन्हें एक पादयादन का नुकसान हुआ है वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद 8 पारियों में 12 विकेट के साथ चौथे और जबकि गुजरात के ही साई किशोर 8 मैचों में 12 विकेट के साथ के साथ 5वें नंबर पर बने हुए हैं,
यह भी पढ़े: IPL 2025 के बीच BCCI ने अचानक लगाया कैंप, टीम इंडिया के इन 15 खिलाड़ियों को दी जा रही है स्पेशल ट्रैनिंग
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर