VIDEO: मोहम्मद शमी का बल्लेबाजी में गदर, कमबैक से पहले रोहित शर्मा से भी ज्यादा लंबे-लंबे छक्के लगाकर लूटी महफ़िल
Published - 05 Jul 2024, 09:42 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मैदान पर देखा गया था, जहां फाइनल मैच के बाद उनके पैर में चोट लग गई थी। तब से वह क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं।
लेकिन हाल ही में शमी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मैदान में कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वो गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से गर्दा उड़ा रहे हैं। ऐसे में वीडियो देख तो अब फैंस ये अंदाजा लगाने लगे हैं कि शमी अब बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं।
Mohammed Shami ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खींचा ध्यान
- दरअसल, हाल ही में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह खाली मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं।
- यहां मैदान में उनका करिश्मा देखने को मिल रहा है। लेकिन शमी का करिश्मा गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से देखने को मिल रहा है।
- यही वजह है कि वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया- बॉलर टर्न्ड बैट्समैन: नेट हीरोइक्स। जिस तरह से शमी लंबं-लंबे शॉट लगा रहे हैं उसे देख तो गेंदबाज भी खौफ खा जाएंगे। इसका अंदाजा वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
शमी ने लगाए लंबे-लंबे शॉट
- वायरल वीडियो में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है।
- इस दौरान वो हिटमैन की तरह लंबे-लंबे छक्के लगा रहे हैं। शमी की बल्लेबाजी और लंबे शॉट लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- इसके साथ ही फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
- अगर शमी की टीम इंडिया में वापसी की बात करें तो इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वह पूरी तरह फिट होकर कब मैदान पर वापसी करेंगे।
शमी की टीम इंडिया में वापसी कब हो सकती है?
- फिलहाल मोहम्मद शमी लंदन में सर्जरी कराने के बाद एनसीए में रिकवरी कर रहे हैं।
- मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी की वापसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीजीटी सीरीज में हो सकती है।
- हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शमी की भारतीय टीम में वापसी जल्द बताई जा रही है।
- माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :ब्रेकिंग: शिखर धवन की अचानक चैंपियंस ट्रॉफी में एंट्री, इस ओपनर की लेंगे जगह