Rishabh Pant पर बुरी तरह फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा, उनकी कप्तानी पर उठाए कई सवाल, बोले- 'उसे पता ही नहीं है कि...'

Published - 20 May 2025, 05:06 PM | Updated - 20 May 2025, 05:09 PM

Mohammad Kaif Got Angry At Rishabh Pant Raised Many Questions On His Captaincy

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स को बीती रात (19 मई) सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के प्ले-ऑफ से बाहर हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर बुरी तरह से भड़क गए। उन्होंने उनकी बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी पर भी सवाल उठाए हैं।

Rishabh Pant पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

Mohammad Kaif Got Angry At Rishabh Pant Raised Many Questions On His Captaincy 1

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद प्ले-ऑफ से बाहर होना पड़ा है। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कप्तान के तौर पर लिए फैसलों को लेकर बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने अगले साल की तैयारी को लेकर भी कप्तान पंत का सलाह दी है। मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि,

'अगर आपको अगले साल की तैयारी करनी है, तो आपको कप्तान के रूप में अपनी बल्लेबाजी का नंबर तय करना होगा। ये पहले मैच से आखिरी मैच तक वही रहना चाहिए और इसे बदलना नहीं चाहिए. चाहे आप नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं या नंबर 4 पर आपको उसके इर्द-गिर्द टीम बनानी चाहिए और उसी के अनुसार खिलाड़ियों को खिलाना चाहिए। वो कप्तान के रूप में लगभग पूरा काम करने की कोशिश कर रहे थे।'

Rishabh Pant की फॉर्म को लेकर क्या बोले कैफ

इसी के साथ ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर भी बात की है। उन्होंने कहा कि 'किसी खिलाड़ी का एक साल खराब हो सकता है। लेकिन उन्हें सीखने के जरुरत है। मोहम्मद कैफ ने कहा कि अब मैंने उन्हें कभी-कभी बल्लेबाजी करने नहीं आते देखा और दूसरे अवसरों पर कप्तान के रूप में लगभग पूरा काम करने की कोशिश करते देखा। तब आपको लगता है कि उन्हें कप्तान के रूप में अपनी भूमिका ही नहीं पता। एक साल खराब हो सकता है। कई लोग फॉर्म से बाहर हो जाते हैं, लेकिन सीखने की बात यह है कि आपको एक नंबर पर टिके रहना चाहिए।'

Rishabh Pant का IPL 2025 सीजन रहा बेहद खराब

ऋषभ पंत को इस साल सबसे ज्यादा बोली के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के अपने साथ शामिल किया था। 27 करोड़ की बोली के साथ वो आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन उनका ये सीजन काफी निराशाजनक रहा था। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत ने अब तक 12 मैचों में 100 के स्ट्राइक रेट से 135 रन ही बनाए हैं। इसमे सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी शामिल है।

ये भी पढ़ें- प्ले-ऑफ से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत कह गए बड़ी बात

Tagged:

mohammad kaif rishabh pant lucknow super giants LSG INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025