LSG vs SRH: अभिषेक के तूफान में उड़ी लखनऊ, 6 विकेट से मिली करारी हार, प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर

Published - 19 May 2025, 11:34 PM

LSG Vs DC

LSG vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर समाप्त हो चुका है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) को 6 विकेट से हराकर धमाकेदार जीत हासिल कर ली है। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन लखनऊ ने मिचेल मार्श और एडन मार्करम की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 206 रन का स्कोर खड़ा किया था। 207 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की मदद से यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया है।

अभिषेक-ईशान ने करवाई वापसी

LSG Vs SRH

लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में कभी भी 200 के ऊपर का आंकड़ा सफलतापूर्णक हासिल नहीं किया गया था, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की शानदार साझेदारी ने हैदराबाद (LSG vs SRH) की झोली में यह मैच डाल दिया। ट्रेविड हेड की जगह अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे अथर्व तायडे 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद यहां से ईशान किशन ने अभिषेक के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।

दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 82 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। हालांकि, अभिषेक सिर्फ 20 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो ईशान किशन ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को लेग स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपना शिकार बनाया। अभिषेक-ईशान के आउट होने के बाद हेनरिन क्लासेन ने कामिंडु मेंडिस के साथ मिलकर हैदराबाद (LSG vs SRH) की पारी को संभाला और जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। इस मैच में जहां क्लासेन ने 28 गेंदों पर 47 रन की जबरदस्त पारी खेली तो कामिंडु ने रिटायर हर्ट होने से पहले 21 गेंदों पर 32 रन बनाए थे।

LSG Vs SRH

कप्तान पंत ने फिर किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) को मिचेल मार्श और एडन मार्करम की खतरनाक जोड़ी ने 63 गेंदों पर 115 रन की शानदार शुरुआत दी। टीम की रन गति को बढ़ाने के प्रयास में मिचेल मार्श 39 गेंदों पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मार्श के आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप हुए।

उन्होंने 6 गेंदों पर 7 रन बनाए, जिसके बाद टीम एक बार मुश्किल स्थिति में पहुंच गई। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने एक बार फिर शानदार फॉर्म दिखाया और कई पारियों में फ्लॉप होने के बाद 26 गेंदों पर 45 रन की तेज तर्रार पारी खेली तो एडन मार्करम ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसके दम पर लखनऊ 20 ओवर में 205 रन तक पहुंचने में कामयाब रही। बता दें कि लखनऊ (LSG vs SRH) के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार किए बिना पवेलियन लौट गए थे।

LSG Vs SRH

इशान मलिंगा ने बिखेरा जलवा (LSG vs SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के कप्तान पैट कमिंस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उनके पक्ष में बिल्कुल भी नहीं गया। मार्करम और मार्श की जोड़ी ने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और गेंद को दर्शक दीर्घा में डिपॉजिट करते रहे। इस मैच में इशान मलिंगा का सबसे किफायती साबित हुए, जिन्होंने चार ओवर के स्पेल में 28 रन देकर ऋषभ पंत और अयुष बदोनी के रूप में दो बड़े विकेट हासिल किए।

वहीं, कप्तान कमिंस ने चार ओवर में 34 रन दिए थे तो हर्ष दुबे ने 4 ओवर में 44 रन देकर एक और हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन देकर एक विकेट अपने खाते में डाला था। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 ओवर में 28 रन देकर एक शिकार किया था। बता दें कि इस सीजन हैदराबाद सनराइजर्स (LSG vs SRH) के लिए रेड्डी पहली बार गेंदबाजी के किरदार में दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ें- "27 लाख में भी महंगा है '' SRH के खिलाफ सिर्फ 7 रन पर आउट हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर किया ट्रोल, मीम्स की आई बाढ़

ये भी पढ़ें- VIDEO: मिचेल मार्श के सिक्स से घायल हुई TATA की नई नवेली कार, अब देने होंगे 5 लाख रुपये

Tagged:

LSG vs SRH IPL 2025