मिचेल जॉनसन ने विश्वकप से पहले भारतीय टीम को दी चेतावनी, ऐसी गलती की तो भुगतनी पड़ सकती है सजा

Published - 18 Sep 2022, 10:47 AM

Mitchell Johnson on Team India

Mitchell Johnson: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्डकप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे घातक खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

वहीं भारतीय टीम को लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भी विश्वकप में भारतीय टीम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपनी चिंता व्यक्त करते हुए चेतावनी दी है.

Mitchell Johnson ने दी भारतीय टीम को चेतावनी

Team India

आपको बता दें कि आगामी विश्वकप के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में केवल 4 तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के रूप में शामिल किए हैं. वहीं हार्दिक पंड्या बतौर तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर के रूप में मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल जॉनसन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में कई ऐसे मैदान हैं जहां भारत को चारों तेज़ गेंदबाज़ों की ज़रूरत पड़ सकती है. ऐसे में यह टीम के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है. उन्हें लगता है कि भारत को एक-दो पेसर और लेकर जाने चाहिए थे.

"ये थोड़ा जोखिम भरा है यदि आप केवल 4 पेसर लेकर जा रहे हो"

Mitchell Johnson on Team India

40 वर्षीय मिचेल जॉनसन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए भारतीय टीम के संदर्भ में कहा कि,

"अगर आपके पास एक ऑलराउंडर (तेज़ गेंदबाज़ी) और कुछ स्पिनर, चार तेज़ गेंदबाज़ हैं, तो ये थोड़ा जोखिम भरा है. लेकिन भारत शायद दो तेज़ गेंदबाज़ों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या) और दो स्पिनर के साथ जाना जाता है."

जॉनसन (Mitchell Johnson) ने आगे कहा,

"ऑस्ट्रेलिया में, आपको निश्चित रूप से तीन तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाने की ज़रूरत है. संभवत: कुछ परिस्थितियों में आपको चार तेज़ गेंदबाज़ों को भी खिलाना पड़ सकता है, उदाहरण के लिए, पर्थ. मुझे लगता है कि उनके पास एक योजना है, लेकिन ये थोड़ा जोखिम भरा है यदि आप केवल चार पेसर लेकर जा रहे हैं."

Tagged:

indian cricket team bcci ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 mitchell johnson