ये 3 क्रिकेटर है GAY, आदमी होकर भी मर्दों से करते हैं प्यार, एक का विराट कोहली से है खास रिश्ता

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gay Cricketer: ये 3 क्रिकेटर है GAY, आदमी होकर भी मर्दों से करते हैं प्यार, एक का विराट कोहली से है खास रिश्ता

Gay Cricketer: क्रिकेट जगत में ऐसी कई महिला क्रिकेटर हैं जो सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर चुकी हैं कि वे समलैंगिक हैं। इनमें से कई महिला क्रिकेटरों ने शादी भी कर ली है। लेकिन पुरुष क्रिकेटरों में यह आम बात नहीं है। अगर सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने की बात करें तो अब तक केवल 3 क्रिकेटर ही हैं, जिन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वे समलैंगिक (Gay Cricketer)हैं। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

एडम जेम्पा

Adam Zampa

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जेम्पा का। बता दें कि एडम जेम्पा एक समलैंगिक क्रिकेटर (Gay Cricketer) हैं। उन्हें अक्सर अपने साथी मार्कस स्टोइनिस के साथ देखा जाता था। इस दौरान उनकी तस्वीरें भी वायरल हो गई हैं, जिसमें जाम्पा मार्कस स्टोइनिस को किस करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में उनकी बिग बैश लीग टीम ने दोनों की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें जाम्पा स्टोइनिस को किस कर रहे हैं। इसके अलावा एडम जेम्पा के वनडे करियर की बात करें तो वनडे में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 76 मैचों में 5.44 की इकॉनमी के साथ 127 विकेट लिए हैं।

मार्कस स्टोइनिस

AUS vs PAK

इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का। आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस भी एक समलैंगिक क्रिकेटर (Gay Cricketer) हैं। एडम जम्पा और मार्कस स्टोइनिस इन दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती जगजाहिर है। इन दोनों का रिश्ता गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड जैसा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तक इनके बारे में वीडियो पोस्ट कर चुका है। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 57 वनडे मैचों में 1296 रन बनाए हैं। वहीं गेंद से उनके नाम 37 विकेट हैं ।

हीदर डेविस

 Marcus Stoinis, Adam Zampa, Heath Davisare, gay cricketers

लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज हीथ डेविस का आता है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने खुद इस बात को स्वीकार किया है । वह एक समलैंगिक (Gay Cricketer) है। हीथ डेविस समलैंगिक के रूप में सामने आने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर हैं। हीथ ने कहा, 'मुझे लगा कि मेरी जिंदगी के उस हिस्से को बताने की जरूरत है।

मैं इसे छुपा रहा था. ऑकलैंड में हर कोई जानता था कि मैं समलैंगिक हूं, यहां तक कि टीम में भी। लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं लगी. 50 साल की हीथर डेविस फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में रह रही हैं। उन्होंने 1994 से 1997 तक पांच टेस्ट और 11 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उनका घरेलू क्रिकेट करियर भी शानदार रहा।

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया 25 साल का युवा खिलाड़ी, टीम इंडिया में परमानेंट विकेटकीपर बनने के लिए चली ये तरकीब!

Marcus Stoinis Adam Zampa