Harmanpreet Kaur - VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार थी हरमनप्रीत कौर, विकेट पर गेंद लगने के बावजूद नहीं हुईं OUT

Harmanpreet Kaur: 12 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक रहा। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में हैरान कर देने वाले कई वाक़या देखने को मिलें। इसी बीच टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भी एक अजीबोग़रीब घटना घटी। उनके साथ हुई इस घटना को देख सब दंग रह गए। आइए विस्तार से जानते हैं कि है ये पूरा माजराऔर मैच में ऐसा क्या हुआ जिसने सब को चौंका दिया?

UPW vs MI: किस्मत के घोड़े पर सवार नजर आईं Harmanpreet Kaur 

Harmanpreet Kaur 

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए के अंजली आईं। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद हरमन को डाली। गेंदबाज ने धीमी गति से बल्लेबाज के पारी पर गेंद फेंकी, जोकि जाकर सीधा स्टंपस पर लगी। गेंद के छूते ही स्टंपस की बत्तियां जल गईं और गेंदबाज समेत कप्तान एलिसा हिली विकेट गिरने का जश्न मनाने लगीं। लेकिन जब बाद में गिल्लियों की तरफ देखा तो सब हक्के-बक्के रह गए। क्योंकि बॉल लगने के बावजूद गिल्लियाँ नीची नहीं गिरी थी और ये हरमन के लिए जीवनदान रहा। जिसका उन्होंने पूरी तरह से फायदा उठाया।

यह भी पढ़ें: ‘निकल गई हवा..’ मुंबई के सामने दिल्ली कैपिटल्स मात्र 105 रनों पर हुई ढ़ेर, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Harmanpreet Kaur ने मुंबई इंडियंस को दिलाई शानदार जीत 

Harmanpreet Kaur

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में हरमनप्रीत कौर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दिल जीत लिया। उन्होंने मैच उन्होंने 33 गेंद पर नाबाद 53 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और नौ चौके भी देखने को मिला। उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई इंडियंस ने डब्ल्यूपीएल 2023 की चौथी जीत दर्ज की। उनकी अगुवाई में एमआई की टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। क्योंकि मुंबई ने अभी 4 मैच खेले हैं और इन सभी मैच को टीम ने अपने नाम किया है। इन्हीं जीत के बदौलत इंडियंस टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है।

यह भी पढ़ें – VIDEO: मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में मुंह के बल डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच, तो गंभीर ने भी हंसते हुए दौड़कर लगाया गल