Untitled Project 80

LLC 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने लिजेंड्स क्रिकेट लीग में समय का पहिया घुमाते एक ऐसा कैच लपका है। जिसको देखकर आपको जरूर यकीन नहीं होगा कि वह 42  साल के हो चुके हैं। दोहा में खेली जा रही लिजेंड्स लीग में इंडिया महाराजा के सामने वर्ल्ड जाएंट्स की चुनौती थी। इस मुकाबले में हरभजन सिंह ने अपनी जादुई गेंदबाजी से जाएंट्स के परखच्चे उड़ा दिए। वहीं उनको एक सफलता दिलाने के लिए मोहम्मद कैफ ने मुंह के बल डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपका।

Mohammed Kaif ने लपका अविश्वसनीय कैच

afd7fc51 fbf4 4f40 91e9 3468a582769d

अपने करियर के दौरान मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) बल्लेबाजी के अलावा अपनी घातक फील्डिंग के लिए जाने जाते थे। आज भी भारत में जब किसी बेहतरीन फील्डर का नाम लिया जाता है तो मोहम्मद कैफ की ही मिसाल दी जाती है। एक लंबा अरसा हो गया है जब 42 साल के कैफ ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनकी शरीर की फुर्ती आज भी 24 साल के खिलाड़ी के जैसी है। इसका मुजायरा उन्होंने लिजेंड्स क्रिकेट लीग में वर्ल्ड जाएंट्स के खिलाफ दिया।

कैफ के कैच लपकने पर झूम उठे गौतम

Screenshot 1346

यह घटना वर्ल्ड जाएंट्स की पारी के 16वें ओवर की है। जब इस मुकाबले में कहर बरपा रहे हरभजन सिंह अपना आखिरी ओवर लेकर आए थे। पहली गेंद पर ही स्ट्राइक रेट पर मौजूद केविन ओ ब्रायन ने डीप मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क ठीक तरीके से नहीं होने के कारण गेंद हवा में खड़ी हो गई। वहीं तेजी से नीचे आ रही गेंद पर मोहम्मद कैफ शेर की तरह लपके और मुंह के बल डाइव लगाकर अपने हाथों में कैद कर लिया।

इस लाजवाब कैच को देखने के बाद हमेशा गंभीर (Gautam Gambhir) अवस्था में रहने वाले इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर भी बच्चे की तरह उछलते हुए आए और उन्होंने मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) को गले से लगा लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो – 

 

यह भी पढ़ें – शाकिब अल हसन ने फिर दिखाई गुंडा-गर्दी, भीड़ में घुस कर अपने ही फैन को जड़े लात-घूंसे, VIDEO हुआ वायरल