Ishan Kishan: टीम इंडिया के उबरते युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) का करियर बर्बाद होता दिख रहा है. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर यंग भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए था तो वह दूसकी अनंत अंबानी की हल्दी और संगीत सेरेमनी का लुफ्त उठा रहे हैं. ऐसा नहीं कि ईशान खुद टीम का हिस्सा नहीं बनना चाह रहे हैं. उन्हें बोर्ड की तरफ से नजरअंदाज किया जा रहा है.
वहीं अब हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर ने भारत की टीम कमान संभाल ली है. इस रवैये के साथ किशन का टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. वहीं जिम्बाब्वे दौरे के बाद ईशान किशन की तरह इस युवा खिलाड़ी करियर भी शुरू होने से पहले समाप्त हो सकता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Ishan Kishan की तरह ये प्लेयर बनेगा बलि का बकरा!
- टीम इंडिया में कंसिस्टेंसी के साथ बना रहना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं बल्कि चुतौतीपूर्ण रहता है.
- युवा खिलाड़ियों की भरमार है. एक चांस पाने के लिए यंगस्टर्स की भरमार है. जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
- इस दौरे पर नए प्लेयर्स को चांस मिला है. जिन्हें भविष्य में टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
- उसमें एक नाम अभिषेक शर्मा का है. जिन्होंने दूसरे मैच में टी20 में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
- लेकिन, टीम इंडिया में उनका भविष्य लंबा नहीं दिख रहा है. अभिषेक को ईशान किशन (Ishan Kishan) की तरह साइड लाइन किया जा सकता है.
अभिषेक शर्मा को इस वजह से मौका मिलना मुश्किल
- अभिषेक शर्मा को बतौर ओपनर जिम्बाब्वे दौरे पर चुना गया है. उन्होंने शुरूआती 2 मैचों में पारी का आगाज भी किया.
- उन्होंने अपनी दावेदारी पेश करते हुए दूसरे मैच में शतक जड़ दिया. लेकिन, तीसरे मैच में कप्तान गिल ने उन्हें वन-डाउन पर भेज गिया.
- खुद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने आए. उनका यह फैसला रास नहीं आया, क्योंकि अभिषेक फॉर्म में थे.
- गिल को अभिषेक को पारी की शुरूआत करने के लिए भेजना चाहिए था. ईशान के साथ भी कुछा ऐसा ही हुआ था.
- रोहित के साथ ओपन किया. गिल की टीम में एंट्री हुई तो रोहित ने गिल के साथ ओपन करना शुरू कर दिया
- जिसके बाद ईशान का पत्ता साफ हो गया. उन्हें दोहरा शतक लगाने के बाद भी बेंच पर बैठा दिया गया.
- आने वाले दिनों में जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है को किसी हैरानी नहीं होगी.
I get that Gill wanted to open, but the decision seems odd. Abhishek Sharma earned open spot with a century. It's exactly like what happened with Ishan Kishan before. Ishan had scored a double century, then Gill opened and Ishan was benched. Gill scored runs, and Ishan was forced… pic.twitter.com/ynZVZs32DV
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 10, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs ZIM सीरीज के बीच इस बल्लेबाज की अचानक चमकी किस्मत, बोर्ड ने इतने साल का दिया सेंट्रल कॉन्टैक्ट