भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर BCCI ने युवा टीम को रवाना किया है. जहां खिलाड़ी टीम इंडिया में परमानेट जगह पाने के लिए शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में इंटरनेशनल टी20 मैच में शतक ठोक दिया. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है क्रिकेट बोर्ड ने साला कॉन्टैक्ट में एक युवा खिलाड़ी को शामिल कर लिया है.
IND vs ZIM: इस युवा प्लेयर को मिली सेंट्रल कॉन्टैक्ट में जगह
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और WTC 2025 के फाइनल से पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेल रही है.
- इन दिनों टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है.
- उसके बाद न्यूजीलैंड को नवंबर में भारत आना है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- लेकिन, इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए साला अनुबंध का ऐलान कर दिया है.
- जिसमें भारतीय मूल के कीवी खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को सेंट्रल कॉन्टैक्ट में शामिल कर लिया गया है.
वनडे विश्व कप 2024 में बिखेरी थी अपनी चमक
- पिछले साल भारत में वनडे विश्व कप 2023 खेला गया था. जिसमें रविंद्र रचिन (Rachin Ravindra) को शामिल किया गया.
- उन्होंने भारतीय सरजमीं पर शानदार बल्लेबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था.
- उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 578 रन बनाए थे. जिसके लिए उन्हें रचिन को ICC की ओर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ के खिताब से नवाजा गया.
टेस्ट में भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
- महज 24 साल की उम्र में रविंद्र रचिन (Rachin Ravindra) न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं.
- रचिन ने साल 2021 में भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. जबकि 8वीं पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा कर दिया.
- रविंद्र ने 240 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी.वहीं वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक बनाया था.
साल 2024-2025 के लिए न्यूजीलैंड ने इन प्लेयर्स को सालाना कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल: फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग