know-the-truth-about-sania-mirza-and-mohammed-shamis-wedding-photo-viral

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप में खेला था। इस मैच के बाद उनके पैर में चोट लग गई थी. तब से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। हाल ही में लंदन में उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रिहैब से गुजर रहे हैं। इन सबके बीच टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज सुर्खियों में हैं।

तेज गेंदबाज के सुर्खियों में आने की वजह उनकी वापसी या प्रदर्शन नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी है। चर्चा है कि शमी ने शादी कर ली है। इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर भी वायरल हो रही है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?

इस स्पोर्ट्स प्लेयर के साथ Mohammed Shami की शादी की तस्वीर वायरल

  • दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और सानिया मिर्जा शादी का जोड़ा पहने एक साथ नजर आ रहे हैं।
  • कुछ लोग तो यहां तक ​​दावा कर रहे हैं कि दोनों की शादी हो चुकी है।
  • आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों की पहली शादी टूट चुकी है।
  • शमी 2018 में ही अपनी पहली पत्नी हसीन जहां से अलग हो गए थे।
  • हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। तब से दोनों अलग रह रहे हैं। हालांकि, दोनों का तलाक आधिकारिक तौर पर नहीं हुआ है।

सानिया मिर्जा का हो चुका है तलाक

  • सानिया मिर्जा का अब तलाक हो चुका है। वह इस्लाम की प्रथा खुला के तहत रह रही हैं।
  • मालूम हो कि सानिया की शादी 2010 में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से हुई थी।
  • लेकिन 20 जनवरी 2024 को उन्होंने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली, जिसकी घोषणा उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर की।
  • तब से सानिया और शोएब अलग रह रहे हैं। वहीं टेनिस स्टार खुला परंपरा के तहत रह रही हैं।
  • लेकिन इन सबके बीच सानिया की मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ शादी की फोटो वायरल हो रही है, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

यहा देखें तस्वीर

दोनों की फोटो है फर्जी

  • हालांकि, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और सानिया मिर्जा की शादी की जो फोटो वायरल हो रही है, वह फर्जी है। इसे सोशल मीडिया पर एडिट किया गया है।
  • यह फोटो सानिया और शोएब मलिक की शादी की है, जिसमें मलिक ने चेहरे पर एडिटिंग करके शमी का चेहरा छिपा दिया है।

ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड के बीच 8 मैच के दौरे का ऐलान, अचानक बदला जाएगा कप्तान, इन 27 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर