केएल राहुल के लिए आई बुरी खबर, मुंबई के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए बुरी चोटिल, खेलने पर सस्पेंस

Published - 20 May 2025, 09:01 PM | Updated - 20 May 2025, 09:06 PM

KL Rahul 10

दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, अब MI vs DC मैच से पहले उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की माने तो अभ्यास सत्र के दौरान केएल राहुल बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके बाद अगले मैच के लिए उनकी उपलब्धता पर सवालिया निशान लग गया है।

KL Rahul हुए चोटिल

KL Rahul 9

दिल्ली कैपिटल्स बुधवार को मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2025 का अहम मैच खेलेगी। 21 मई को होने वाले इस मुकाबले का नतीजा तय करेगा कि अक्षर पटेल एंड कंपनी प्लेऑफ की दौड़ में आगे बढ़ पाएगी या नहीं। अगर डीसी यह मैच जीतने में नाकाम रही तो उसका फाइनल खेलने का सपना टूट जाएगा। लेकिन इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुरी तरह इंजर्ड हो गए।

KL Rahul ने बढ़ाई अक्षर पटेल की टेंशन

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेट सत्र के दौरान मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की एक गेंद केएल राहुल के घुटने पर लगने के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। अपनी इस चोट की वजह से वह काफी परेशान भी नजर आए। केएल राहुल की इस इंजरी ने कप्तान अक्षर पटेल और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है।

दरअसल, आईपीएल 2025 में वह दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। अपनी दमदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की है। लिहाजा, MI vs DC मैच से पहले उनकी चोट टीम के लिए किसी तगड़े झटके से कम नहीं है।

जमकर गरजा है KL Rahul का बल्ला

आईपीएल 2025 में केएल राहुल का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 11 मैच खेलते हुए उन्होंने 493 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148.04 और औसत 61.62 का रहा। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वह संस्करण का अपना पहला शतक लगाने में कामयाब हुए थे। केएल राहुल के इस प्रदर्शन से सब काफी प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम का वैल्यूएबल खिलाड़ी बताया गया।

यह भी पढ़ें: इस मैदान पर खेला जाएगा IPL 2025 Final

यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से BCCI ने IPL नियम में किया बदलाव

Tagged:

kl rahul IPL 2025 dc vs gt
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर