बाबर आजम अभी भी नंबर 1 के पद पर बरकरार, टॉप 10 में पहुंचा यह भारतीय

Published - 12 Nov 2019, 04:03 AM

खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. जिसके आखिरी मैच में केएल राहुल ने अच्छी पारी खेलकर आईसीसी रैंकिंग में खुद को ऊपर कर लिया है. जबकि कुछ खिलाड़ियों को इसका नुकसान भी हुआ है. अब पिछले कुछ समय में कई सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने टी20 में बल्लेबाजो की रैंकिंग जारी की है.

आईसीसी रैंकिंग में केएल राहुल को मिला फायदा

आईसीसी

नागपुर में भारत और बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में केएल राहुल के अच्छे प्रदर्शन के बाद उनको उसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में देखने को मिला है. अब वो नंबर 8 पर पहुँच चुके हैं. जबकि राजकोट में अच्छी पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा नंबर 7 पर बने हुए हैं.

भारत का कोई अन्य खिलाड़ी टॉप 10 में नहीं है. शिखर धवन अब नंबर 12 पर पहुँच चुके हैं जबकि सीरीज में नहीं खेले विराट कोहली अब नंबर 15 पर पहुँच चुके हैं. बांग्लादेश के लिए सीरीज में बहुत शानदार बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम अब रैंकिंग में नंबर 38 पर पहुँच चुके हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद डेविड मलान पहुंचे टॉप 3 में

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
Image Credit: Twitter

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मलान नयी आईसीसी रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुँच चुके हैं. न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो नंबर 4 पर मौजूद है. 10वें नंबर में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल मौजूद है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन नंबर 9 पर आ गये हैं.

इस सीरीज के अलावा इसी बीच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी टी20 सीरीज खेली गयी. जिसमें बाबर आजम अब भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं.जबकि नंबर 2 पर आरोन फिंच मौजूद हैं. ग्लेन मैक्सवेल नंबर 5 पर मौजूद हैं. जो साफ़ तौर पर बताता है की ये तीनो सीरीज ने रैंकिंग में बहुत उलटफेर किया है.

भारत अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा टी20 सीरीज

भारतीय टीम

भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज दिसंबर में खेलती हुई नजर आएगी. जहाँ पर अच्छा प्रदर्शन करके विराट कोहली और शिखर धवन टॉप 10 में वापसी करने का प्रयास करेंगे. जबकि रोहित शर्मा अपनी जगह टॉप 3 में बनाने के लिए वो सीरीज खेलेंगे. केएल राहुल भी रैंकिंग में आगे जाना चाहेंगे.

Tagged:

आईसीसी केएल राहुल बाबर आजम डेविड मलान