KKR ने सुनील नरेन को बनाया कप्तान, IPL 2025 खत्म होने के बाद लिया ऐसा फैसला

Published - 14 Jun 2025, 01:30 PM | Updated - 14 Jun 2025, 01:33 PM

KKR Announced The New Captain As Soon As IPL 2025 Ends Handed Over The Captaincy Of The Team To Sunil Narine 1

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समाप्त होते ही कोलकाता नाइट राइजर्स ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। शाहरुख खान की टीम के कप्तान के तौर पर अब सुनील नरेन नजर आने वाले हैं। किंग खान ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पर कप्तानी को लेकर भरोसा जताया है। उन्मुक्त चंद भी उनकी कप्तानी में खेलते नजर आने वाले हैं।

मेजर लीग क्रिकेट में डेरिल मिचेल ने किया बड़ा उलटफेर

सुनील नरेन को KKR ने सौंपी कप्तानी

शाहरुख खान की टीम (KKR) के कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी सुनील नरेन नजर आने वाले हैं। दरअसल, यहां पर हम आपको मेजर लीग क्रिकेट के बारे में बता रहे हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि मेजर लीग क्रिकेट 2025 यानी कि एमएलसी 2025 की उल्टी गिनती शुरुआत हो चुकी है।

जहां पर लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Riders) की टीम ने वेस्टइंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर को कप्तान बनाया है, लेकिन शुरुआती मैचों में उनकी अनुपस्थिती के चलते सुनील नरेन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

KKR के शुरुआती कप्तान होंगे सुनील नरेन

एमएससी की टीम लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए शुरुआत में सुनील नरेन कप्तानी करते दिखाई देंगे। जेसन होल्डर टीम की तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। लेकिन इससे पहले टीम की जिम्मेदारी दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन संभालेंगे। जेसन होल्डर 17 जून को ओकलैंड में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ मैच तक टीम के साथ ऐसा बताया जा रहा है। बताते चलें, जेसन होल्डर वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में अपनी नेशनल टीम का हिस्सा हैं।

लॉस एंजिल्स नाइट राइजर्स को है मजबूत शुरुआत की दरकार

आईपीएल 2025 शाहरुख खान की टीम केकेआर (KKR) के लिए कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन अब लॉस एंजिल्स नाइट राइजर्स से फ्रैंचाइजी के मालिक को अच्छी शुरुआत की उम्मीद है। सुनील नरेन के नेतृत्व में टीम मजबूत शुरुआत की उम्मीद कर रही है। जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम की रणनीति और गहराई पर सभी की नजरें होंगी। वो वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं।

लॉस एंजिल्स नाइट राइजर्स की स्क्वॉड-

जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, सईद बदर, नितीश कुमार, रोवमैन पॉवेल, उन्मुक्त चंद, आंद्रे फ्लेचर, शेरफेन रदरफोर्ड, अदितिया गणेश, कॉर्न ड्राई, एनरिक नॉर्टजे, अली खान, तनवीर संघा, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, कार्तिक गट्टेपल्ली, मैथ्यू ट्रॉम्प

आईपीएल खत्म होते ही मुंबई इंडियंस ने चुन लिया नया कप्तान

Tagged:

Los Angeles Knight Riders kkr Kolkata Knight Riders Sunil Narine IPL 2025 shah rukh khan Major League Cricket
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर