KKR ने अगले सीजन के लिए कर दिया नई टीम का ऐलान, सुनील नरेन को बनाया कप्तान, देश छोड़कर भागे खिलाड़ी को एंट्री
Published - 12 Jun 2025, 01:20 PM

Sunil Narine: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 में कप्तान के रूप में अंजिक्य रहाणे को चुना. उनकी कप्तानी टीम का सफर बेहदर निराशाजनक रहा. केकेआरे टूर्नामेंट में 14 में से सिर्फ 5 मैच ही जीते और 7 मैचों में करारी हार मिली. 12 अंकों के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही और बिना प्लेऑफ में पहुंचे टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि केकेआर ने नई टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें सुनील नरेन (Sunil Narine) को कप्तान चुना है.
केकेआर ने Sunil Narine को चुना नया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 18वें सीजन की कुशल समाप्ती हो चुकी है. आरसीबी के रूप में फैंस को नया चैंपियन मिला. जबकि गतचैपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का फाइनल में पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका. वहीं इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) खेली जा रही है.
जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के द्वार खरीदी गई एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Rider) भी एमएलसी का हिस्सा है. इस दौरान बड़ी खबर सामने आ रही है सुनील नरेन (Sunil Narine) को कप्तान चुना गया है जो शुरूआती 2 मैचों में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उसके बाद जेशन होल्डर की वापसी हो सकती है.
देश छोड़कर गए खिलाड़ी को मिली स्क्वाड में जगह
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले उन्मुक्त चंद को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अमेरिका में बस गए हैं. उन्होंने 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब विश्व भर की लीगों में खेलते हैं. मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket) एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Rider) का हिस्सा है.
13 जून से MLC 2025 की होने जा रही है शुरुआत
मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) की 13 जून से शुरुआत होने जा रही है. जबकि फाइनल मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. एंजिल्स नाइट राइडर्स (Los Angeles Knight Rider) कोसुनील नरेन (Sunil Narine) की कप्तानी में पहला मैच 15 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के साथ खेलना है.
MLC के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का पूरा स्क्वाड यहां देखे
लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का दल : उन्मुक्त चंद, मार्टिन गुप्टिल, नितीश कुमार, जसकरन मल्होत्रा, रिले रोसौव, जेसन रॉय, जेसन रॉय, गजानंद सिंह, सुनील नरेन (कप्तान), अली शेख, कॉर्न ड्राई, आंद्रे रसेल, शैडली वैन शल्कविक, भास्कर यादराम, अली खान, लॉकी फर्ग्यूसन, स्पेंसर जॉनसन, एडम ज़म्पा
Tagged:
kkr Major League Cricket MLC 2025 SunilNarine Los Angeles Knight Riderऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर