आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने इस टीम के साथ किया करोड़ो में करार

Published - 12 Nov 2017, 06:43 PM

खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के महान तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए हो,लेकिन आज भी वो लीग में क्रिकेट में हाथ अजमाते हुए नज़र आते है. हाल में ही जॉनसन ने बिग बैश में भी पर्थ के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाया था.इसके बाद एक बार फिर से जॉनसन एक और लीग से जुड़ गए हैं. जी हाँ! जॉनसन अब पीएसएल में खेलते हुए नज़र आएँगे.

आज हुई नीलामी में कराची की टीम ने ख़रीदा

आज हुई नीलामी में कराची की टीम ने जॉन जॉनसन को टीम अपनी टीम से जोड़ लिया हैं. जॉनसन के साथ-साथ इस टीम में मोहम्मद आमिर भी हैं. ऐसे में क्रिकेट फैन इन दोनों गेंदबाजों को एक साथ गेंदबाज़ी करते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित होंगे.

ट्वीट कर जारी की ख़ुशी

कराची टीम से जुड़ने के बाद जॉनसन ने ट्वीट किया कि,"आने वाले समय के लिए रोमांचित हूँ. कराची की टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ. नई यादें बनाने का मौका मिलेगा. जल्द ही मिलते हैं."

https://twitter.com/MitchJohnson398/status/929679287564697600

इस साल आईपीएल में भी खेले थे

जॉनसन इस साल आईपीएल में मुंबई की टीम के लिए खेले थे. जहाँ उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था.उन्होंने मुंबई को आईपीएल का ख़िताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी.

बिग बैश में भी बढ़ा चुके है अपना कॉन्ट्रैक्ट

जॉनसन इसके अलावा बिग बैश में भी अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा चुके हैं. आने वाले बिग बैश के सत्र में वो अपनी पुरानी टीम पर्थ के साथ ही जुड़े रहेंगे. उन्होंने इस बात की घोषणा कुछ महीने पहले ही की थी.

उन्होंने वापसी करते हुए कहा था कि मेरे लिए पर्थ के लिए वापस आना बेहद आसान निर्णय था. इसका कारण ये नही है कि वो लगातार अच्छा कर रहे हैं,बल्कि उनके पास कई अच्छे खिलाड़ियों का समूह हैं. मुझे अभी भी लगता है कि मैं क्रिकेट में कुछ और कर सकता हूँ.

Tagged:

PSL mumbai indian mitchell johnson