जार्वो69 ने फिर ओवल टेस्ट में की घुसपैठ, तो भारतीय दिग्गजों ने ट्विटर के जरिए लगाई जमकर लताड़

Published - 03 Sep 2021, 02:20 PM

Jarvo69-oval test

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (India vs England) के चौथे मैच के दूसरे दिन एक बार फिर जार्वो69 (Jarvo69) को बीच मैदान पर खेल के बीच देखा गया. जिसके बाद तो फैंस भी बुरी तरह से भड़क गए. यहां तक कि वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज और स्पोर्ट्स पत्रकार बोरिया मजूमदार का भी गुस्सा इस फैन पर फूट पड़ा. इंग्लिश क्रिकेट का ये फैन पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है.

इंग्लिश फैन की हरकत पर फूटा फैंस और भारतीय दिग्गजों का गुस्सा

Jarvo69

जी हां इसका नाम जार्वो 69 (Jarvo69) है, जो खेल के दौरान मैदान में घुसपैठ करने के मामले में सबसे आगे है. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भी उन्होंने कुछ इसी तरह की हरकत की. लंच सेशन से ठीक पहले वो मैदान पर घुस आया. इस बार वो गेंदबाजी के लिए दौड़ते हुए आया और नॉन स्ट्राइक पर खड़े इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो से टकरा गया. इस फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जब उमेश यादव अपनी तीसरी गेंद फेंकने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक से ये शख्स मैदान में घुस आया. जार्वो69 उमेश यादव (Umesh yadav) के पीछे से दौड़ते हुए आया और बेयरस्टो से टकरा गया. इस वाकया के बाद ओवल के सुरक्षागार्ड उन्हें बाहर ले गए. इस टेस्ट सीरीज में लगातार यह तीसरी बार है जब उन्होंने इस तरह से घुसपैठ की है. लॉर्ड्स टेस्ट में वो गेंदबाज के लिए उतर आए थे.

ओवल में फिर से मैदान पर इस फैन ने की घुसपैठ

यहां तक कि, लीड्स टेस्ट में तो वो पैड्स और हेलमेट पहनकर भारत की ओर से बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर गए थे. अपनी इन्हीं बेतुका हरकतों की वजह से ये फैन कई स्टेडियम में बैन भी हो चुका है. यॉर्कशायर क्लब और हेडिंग्ले स्टेडियम में उन पर आजीवन प्रतिबंध और जुर्माना लगाने का भी फैसला हो चुका है. लेकिन, ऐसा लगता है कि, इस सजा से भी उन्होंने कोई सबक नहीं सीखा है. शायद यही वजह है कि, ओवल में फिर उन्होंने ऐसी हरकत की है.

जार्वो69 (Jarvo69) की इस हरकत को देख कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ट्विटर के जरिए उन्हें लताड़ लगा रहे हैं. जिसमें आकाश चोपड़ा से लेकर वसीम जाफर जैसे पूर्व खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसके अलावा काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्वीट कर इस फैन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

यहां देखें सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाएं

Tagged:

आकाश चोपड़ा भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021 वसीम जाफर बोरिया मजूमदार