IPL 2020: चोटिल इशांत शर्मा की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है दिल्ली कैपिटल्स में मौका
Published - 13 Oct 2020, 02:03 PM

Table of Contents
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन आईपीएल का आधा सीजन बीतने के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार बुरी खबरे आ रही हैं, पहले दिल्ली के स्टार खिलाड़ी अमित मिश्रा बाहर हुए वही पिछले दिनों टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल हो गए, जो की आगामी कुछ मैचों तक शायद टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे।
इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक और बड़ा झटका लगा, जिसमें टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए। अब दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती यह होगी की वह इशांत शर्मा की जगह कौन से गेंदबाज को टीम में शामिल करेंगे। इसी क्रम में हम बात करेंगे टीम ऐसे गेंदबाजों को बारे में जो दिल्ली कैपिटल्स में इशांत शर्मा की जगह लेने की काबिलियत रखते हैं।
विनय कुमार
इशांत शर्मा की जगह दिल्ली कैपिटल्स में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो विनय कुमार टीम की पहली पसंद बन सकते है। क्योंकि विनय कुमार टीम को वैसा शानदार प्रदर्शन करके दे सकते हैं जैसा उम्मीद दिल्ली कैपिटल्स को इशांत शर्मा से रही होगी। विनय कुमार के आईपीएल कैरियर की बात करें तो विनय कुमार अब तक 105 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 105 बल्लेबाजों को आउट किया।
वही अगर विनय कुमार के मौजूद फ़ॉर्म की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से लगातार खराब फ़ॉर्म में चल रहें हैं. विनय कुमार ने साल 2019-20 की सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए, 7 मैच में 11 बल्लेबाजों को आउट किए थे, जिसमें उनकी इकॉनमी 6.46 की रही थी। एक मैच में उन्होंने 4 रन खर्च करके 4 बल्लेबाजों को आउट भी किया था।
रुश कलारिया
वही दूसरे गेंदबाज की बात करे तो घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए खेलने वाले रुश कलारिया भी दिल्ली में जगह बनाने के प्रवल दावेदारों में से एक हैं। घरेलू क्रिकेट में बतौर एक तेज गेंदबाज गुजरात के लिए खेलने वाले रुश कलारिया ने इस साल रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का नजर पेश किया, जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 35 बल्लेबाजों को आउट किया।
अगर उनके पूरे क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक कुल 54 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमे उन्होंने 158 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा। वही अगर टी-20 क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 27 टी-20 मैचों में 33 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी गेंदबाजी इकॉनमी की बात करें तो उन्होंने 6.24 की इकॉनमी से गेंदबाजी किए। रुश कलारिया के आंकड़ों को देखकर लगता है की अगर उनको दिल्ली कैपिटल्स में खेलने का मौका मिले तो वह संकटमोचक की भूमिका निभा सकते है।
सुशांत मिश्रा
दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों की संख्या काफी ज्यादा है, इस तरह अगर दिल्ली कैपिटल्स युवा प्रतिभा वाले खिलाड़ियों को तवज्जो देना चाहे तो वह U-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए जलवा बिखेरने वाले स्टार क्रिकेटर सुशांत मिश्रा को मौका दे सकते है, जो की दाए हाथ के तेज गेंदबाज है, और उन्होंने U-19 वर्ल्ड कप के 5 मैचो में 7 बल्लेबाजों को आउट किया था।
अन्डर 19 वर्ल्ड कप के दौरान सुशांत मिश्रा ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी, उन्होंने 4.45 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे, जो की काफी अच्छी गेंदबाजी कही जा सकती है। सुशांत मिश्रा के आंकड़ों को देखकर लगता है की अगर दिल्ली उनको अपने फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाती है तो वह टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभा सकते हैं।