एशिया कप जीत के बाद घमंड में ईशान किशन, विराट कोहली का भरे स्टेडियम में किया अपमान, VIDEO देख हैरत में फैंस

Published - 18 Sep 2023, 06:55 AM

VirAt kohli

Virat Kohli: 17 सितंबर को भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 का खिताब जीत फैंस को बेहद खुश कर दिया। कोलंबो में श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी अपने नाम की। इस खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी भी सातवें आसमान में नजर आए। इस बीच पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ युवा खिलाड़ी ईशान किशन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख फैंस भी हैरत में हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

ईशान किशन ने भरे स्टेडियम में उड़ाया Virat Kohli का मजाक

Virat Kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जोकि एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खत्म होने के बाद का है। वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ईशान किशन, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या नजर आ रहे हैं।

सभी खिलाड़ी मैदान पर झुंड बनाकर एक-दूसरे से बात कर रहे होते हैं, तभी ईशान किशन विराट कोहली (Virat Kohli) के चलने की नकल उतारने लगते हैं। जिसको देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे। हालांकि, विराट कोहली इस तरह से भरे स्टेडियम में अपना मजाक उड़ते देख कहां शांत रहने वाले थे. उन्होंने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और ईशान किशन की तरह चलने की एक्टिंग करते हैं। जिसे देखने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की हंसी छूट जाती है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Virat Kohli ने जड़ा था शतक

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को एशिया कप 2023 में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। उन्होंने महज तीन पारियों में ही टीम इंडिया के लिए बैटिंग की। हालांकि, इस दौरान उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। सुपर-4 में पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसी के साथ बता दें कि विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आ सकते हैं। इस सीरीज का पहला मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Virat Kohli ISHAN KISHAN team india asia cup 2023 hardik pandya SL vs IND