KKR vs PBKS Prediction: पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी क्या करना रहेगा सही? कौन लगाएगा पावर प्ले में रनों का अंबार, यहां देखें रोचक आंकड़े
Published - 25 Apr 2025, 01:46 PM

Table of Contents
KKR vs PBKS Prediction: गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत 26 अप्रैल शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स से होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। इससे पिछले वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर (KKR vs PBKS Prediction) को 111 रन के जवाब में 95 रन पर ढेर कर दिया था, जिसका बदला रहाणे एंड कंपनी इस बार अपने होम ग्राउंड में लेना चाहेगी। वहीं, पंजाब किंग्स की नजर भी दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर टॉप फॉर में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगी, तो अंक तालिका में नंबर 7 पर मौजूद केकेआर की नजर भी इस जीत के साथ ऊपर जाने पर होगी।
टॉस जीतकर क्या करना रहेगा सही?
कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम (KKR vs PBKS Prediction) की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। जबकि दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद भी होती है, जिसके कारण टॉस जीतकर कप्तान पहले पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। मगर इस सीजन ईडन गार्डंस में कुल चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने इसमें से तीन मुकाबले जीते हैं, तो रनों का पीछा करने वाली टीम के हक में सिर्फ एक मुकाबला गया है। दूसरी पारी में गेंद बदलने का निर्णय गेंदबाजों के हक में जा रहा है, जिसके चलते बॉलर्स दूसरी इनिंग में 180 से 200 के स्कोर का बचाव आसानी से कर लेते हैं। पंजाब बनाम केकेआर के बीच मुकाबले में जो भी कप्तान पहले टॉस जीतेगा वह पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले सकता है।
पावर प्ले में बनेंगे कितने रन (मैच सिनेरियो)
ईडन गार्डंस में जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है वह पावर प्ले में अधिक से अधिक रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ना चाहेंगी। ऐसे में अगर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं तो ऐसे में पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS Prediction) पावर प्ले में 60 से 70 का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर बना सकती है। जबकि वह अगर पूरे 20 ओवर खेलती है तो 205 से 215 के बीच में रन बना सकती है। वहीं, अगर कोलकाता नाइट राइडर्स पहले बल्लेबाजी करती है तो सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे और रहमानुल्लाह गुरबाज मिलकर पावर प्ले में 70 से 85 रन एक विकेट खोकर बना सकती है। वहीं, 20 ओवर में केकेआर (KKR vs PBKS Prediction) 220 से 234 के बीच स्कोर खड़ा कर सकती है। इस मैच में पंजाब किंग्स के जीतने की उम्मीद 48 फीसदी है, जबकि केकेआर के जीतने की संभावना 52 प्रतिशत के करीब है।
सबसे अधिक रन और विकेट किसके नाम?
केकेआर (KKR vs PBKS Prediction) के कप्तान अजिंक्य रहाणे मौजूदा आईपीएल सत्र में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि उम्मीद की जा रही है कि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर बड़ी पारी खेल सकते हैं। वहीं, केकेआर बनाम पंजाब के मैच में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सबसे अधिक बल्लेबाजों का शिकार कर सकते हैं। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब पंजाब किंग्स के बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंदों को पढ़ने में परेशानियों का सामना कर रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
प्रभावशाली खिलाड़ी: युजवेंद्र चहल
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की फ्लॉप प्लेइंग-XI आई सामने, ऋषभ पंत से लेकर ईशान समेत लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल
Tagged:
IPL 2025 KKR vs PBKS