नूर अहमद से प्रसिद्ध कृष्णा ने छीनी पर्पल कैप, ऑरेंज पर पूरन का कब्जा, देखे टॉप 5 खिलाड़ियों की ताजा लिस्ट

Published - 19 Apr 2025, 06:38 PM

Orange & Purple

Orange & Purple Cap Update: शनिवार का दिन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी धमाकेदार रहा। डबल हेडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ, जहां पर दिल्ली को अंतिम ओवर में रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। वहीं, शाम को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 2 रन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने हरा दिया है। दोनों मुकाबलों की समाप्ति के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें काफी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।

ऑरेंज कैप की रेस हुई दिलचस्प

दोपहर को गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रन की पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया था, लेकिन शाम वाले मुकाबले में निकोलस पूरन ने 11 रन बनाकर दोबारा ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) को हासिल कर लिया है। पूरन 8 पारियों में 368 रन की मदद से पहले पायदान पर फिर से पहुंच गए हैं।

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में एक बार फिर साई सुदर्शन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सुदर्शन अभी तक 7 पारियों में 365 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप को लेने से मात्र चार रन दूर हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के जोस बटलर भी दिल्ली के खिलाफ 97 रन की बेमिसाल पारी खेलने के बाद 315 रनों की मदद से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल 8 पारियों में 307 रनों की सहायता से चौथे पायदान पर हैं। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श 7 पारियों में 299 रनों की मदद से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

पर्पल कैप की ताजा लिस्ट

काफी हफ्तों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद को अपना पहला पायदान गंवाना पड़ा है। दिल्ली के खिलाफ चार विकेट हासिल करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा 7 पारियों में 14 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं। प्रसिद्ध ने इस सीजन 14.35 की औसत से विकेट चटकाए हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 7 मैचों में 12 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि काफी लंबे समय से पहले स्थान पर विराजमान रहने वाले नूर अहमद 7 पारियों में 12 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि, नूर के पास मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट लेकर फिर से पहले पायदान पर पहुंचने का सुनहरा मौका होगा।

पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोस हेजलवुड 7 पारियों में 12 विकेट के साथ बने हुए हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर 8 पारियों में 12 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- ऋषभ के इस दांव ने वैभव-यशस्वी की मेहनत पर फेरा पानी, LSG ने आखिरी 5 मिनट में बदली कहानी, 2 रनों से हारा राजस्थान

ये भी पढ़ें- "ये लंबी रेस का घोड़ा है", 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में जीते करोड़ों दिल, सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल

Tagged:

Orange-Purple Cap Race purple cap Orange and Purple Cap Orange-Purple Cap purple cap and Orange Cap