ऋषभ के इस दांव ने वैभव-यशस्वी की मेहनत पर फेरा पानी, LSG ने आखिरी 5 मिनट में बदली कहानी, 2 रनों से हारा राजस्थान

Published - 19 Apr 2025, 06:01 PM

RR vs LSG IPL 2025

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने यह मैच 3 रन से जीत लिया है। शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में एलएसजी (RR vs LSG) ने टॉस जीतकर पहले पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 180 रन लगा दिए थे। 181 रनों का पीछा करने उतरी आरआर को यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन अंत के पांच मिनट में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।

वैभव-यशस्वी की पारी गई बेकार
Vaibhav Suryavanshi And Yashasvi Jaiswal

181 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान (RR vs LSG) को वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 85 रन की शानदार साझेदारी कर दमदार शुरुआत दी। वैभव के आउट होने के बाद नितीश राणा भी जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रियान पराग और यशस्वी ने मोर्चा संभाला और राजस्थान को जीत की तरफ बढ़ाने लगे। यहां से लग रहा था कि राजस्थान इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन पारी का 18वां ओवर डालने आए आवेश खान ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर पूरे मैच को ही पलटकर रख दिया।

आवेश ने ओवर की पहली गेंद पर सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (74) को बोल्ड मारा और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कप्तान रियान पराग (39) को चलता कर दिया। इसके बाद आरआर को जीत के लिए अंतिम ओवर में 9 रन की दरकार थी, मगर इस ओवर में आवेश ने शिमरोन हेटमायर को चलता कर मैच का रुख पूरी तरह से लखनऊ (RR vs LSG) की तरफ मोड़कर रख दिया। राजस्थान अंतिम ओवर में सिर्फ 6 रन ही बना सकी और 2 रन से यह मुकाबला हार गई। आवेश खान ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में उनको आखिरी ओवर देना ऋषभ पंत का सबसे बड़ा दांव रहा।

ऋषभ पंत फिर रहे फ्लॉप

आईपीएल 2025 के 36वें मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। LSG (RR vs LSG) की पारी की शुरुआत करने आए मिचेल मार्श महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। मार्श को जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद निकोलस पूरन भी 11 रन बनाकर सस्ते में चलते बने। जबकि कप्तान पंत भी 3 रन का योगदान देकर 54 रन पर तीसरे विकेट के रुप में डग आउट की तरफ लौट गए। एक समय बिखरती लखनऊ (RR vs LSG) की पारी को युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी और अनुभवी प्रोटियाज एडन मार्करम ने मिलकर संभाला। इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी की। मगर 45 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर वह भी आउट हो गए।

यहां से आयुष बदोनी ने मोर्चा संभाला और 34 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली, जबकि अब्दुल समद ने मात्र 10 गेंदों पर 30 रन जड़कर LSG की पारी को 20 ओवर में 180 तक पहुंचा दिया। वहीं, राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने दो विकेट चटकाए थे, जबकि आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला था।

ये भी पढ़ें- VIDEO: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL की पहली गेंद पर जड़ा छक्का, राहुल द्रविड़ हो गए हक्का-बक्का

ये भी पढ़ें- ''शतक पूरा होता तो...''सेंचुरी पूरा करने से चूके जोस बटलर दिया दिल जीतने वाला बयान, राहुल तेवतिया को लेकर कह डाली ये बात

Tagged:

IPL 2025 RR vs LSG
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर