''शतक पूरा होता तो...''सेंचुरी पूरा करने से चूके जोस बटलर दिया दिल जीतने वाला बयान, राहुल तेवतिया को लेकर कह डाली ये बात

Published - 19 Apr 2025, 03:47 PM

Jos Buttler POTM

Jos Buttler: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के हाई वोल्टेज मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर की नाबाद 97 रन की जबरदस्त पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी डीसी ने 20 ओवर में 203 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जोस बटलर (Jos Buttler) की तूफानी पारी के दम पर गिल एंड कंपनी ने यह मैच अंतिम ओवर में जीत लिया। जोस बटलर को उनकी 54 गेंदों पर नाबाद 97 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि...।

इस जीत से खुश हूं- बटलर

गुजरात टाइटंस के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) जिस समय क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे थे उस समय जीटी को 110 गेंदों पर 190 रन की दरकार थी। बटलर शुरुआत में धैर्य से पिच को समझकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने अपने शॉट्स को मैदान के हर तरफ खेलना शुरू किया। उन्होंने पहले साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ चौथे विकेट के लिए 69 गेंदों पर 119 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया। बटलर (Jos Buttler) ने जीत के बाद कहा कि

"दो अंक और गेम जीतने से बहुत खुश हूं। यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था। मैं बस गहराई से बल्लेबाजी करना चाहता था और आक्रमण करने के लिए अपने मौके तलाशना चाहता था। गर्मी ने काफी चुनौती पेश की। मुझे लगता है कि यह आपको आश्चर्यचकित कर देता है कि यह कितना थका देने वाला है। मुझे निश्चित रूप से बल्लेबाजी करते समय ऐंठन (क्रैम्प) और अन्य चीजें महसूस हुईं। लेकिन यह खेल का हिस्सा है कि आप फिट रहें और गर्मी में दबाव में प्रदर्शन करने में सक्षम हों।''

शतक से चूके बटलर ने दिया बयान

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के पास इस मैच में शतक पूरा करने का शानदार मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। एक समय लग रहा था कि वह अपने शतक को आसानी से पूरा कर लेंगे, लेकिन अंतिम दो ओवरों में उन्हें मात्र एक गेंद खेलने का मौका मिला, जिसपर वह एक ही रन बना सके। शतक से चूकने पर बटलर ने कहा कि

''आप बस गेम को जीतना चाहते हैं। अगर शतक पूरा होता तो यह अच्छा होता। मेरे पास शतक पूरा करने का मौका था, लेकिन दो अंक अच्छे हैं। राहुल (तेवतिया) कई मैचों में काफी कम गेंद खेलने के लिए मैदान पर आते हैं और सीधे मैच को खत्म करके जीत दिला देते हैं। वह ऐसी परिस्थितियों में काफी शांत रहते हैं।"

बटलर ने पकड़े दो अद्भुत कैच

गुजरात टाइटंस के क्षेत्ररक्षण के दौरान जोस बटलर (Jos Buttler) ने विकेट के पीछे दस्तानों में दो शानदार कैप लपके थे। उन्होंने पहले कप्तान अक्षर पटेल का कैच प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पकड़ा और इसके बाद खतरनाक विपराज निगम का अगली ही गेंद पर अद्भुत कैच पकड़कर उनकी पारी को समाप्त कर दिया था। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए बटलर (Jos Buttler) ने अपनी फील्डिंग को लेकर कहा कि...

''मैंने पहले छह मैचों में फील्डिंग के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया था और मैं इस एरिया में बेहतर करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम सभी सुधार कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें- GT vs DC: ''आखिरी ओवर में कुछ...'' 203 रन बनाने के बावजूद कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कहां फिसल गया हाथ से मैच

ये भी पढ़ें- GT vs DC: दिल्ली के आगे बटलर बेकाबू, नहीं चला स्टार्क का भी जादू, गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट रहते चेज किये 204 रन

Tagged:

GT vs DC jos buttler IPL 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर