पहले IPL 2024 ऑक्शन में करोड़पति बन इन खिलाड़ियों ने किया दंग, अब धमाकेदार डेब्यू कर प्रदर्शन से मचा सकते हैं बवाल

Published - 21 Mar 2024, 10:25 AM

IPL 2024 Uncapped Indian Players

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन शुक्रवार यानी 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सीजन का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में खेला जाएगा. आईपीएल हमेशा से ही उभरते युवा सितारों के लिए एक शानदार मंच रहा है, जहां वे अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाते हैं. इस बार भी घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कई अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में डेब्यू कर सकते हैं और शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में, जो आईपीएल 2024 में धमाल मचा सकते हैं.

1. समीर रिजवी (Sameer Rizvi)

Sameer Rizvi
Sameer Rizvi

उत्तर प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी को आईपीएल 2024 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 8.40 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है. रिजवी ने यूपी टी20 लीग और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए रिजवी ने टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक ठोका था और कुल 9 मैचों में 455 रन बनाए. इसके अलावा, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. रिजवी आईपीएल 2024 में खलबली मचा सकते हैं.

2. कुमार कुशाग्र (Kumar Kushagra)

Kumar Kushagra
Kumar Kushagra

झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को 2024 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह 2020 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. 2021-22 रणजी ट्रॉफी प्री-क्वार्टर फाइनल में नागालैंड के खिलाफ उन्होंने 266 रन की पारी खेली थी और वह रणजी ट्रॉफी में 250 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. कुशाग्र ने अबतक 11 टी20 मुकाबलों में 117.64 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. उनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं.

3. शुभम दुबे (Shubham Dubey)

Shubham Dubey
Shubham Dubey

विदर्भ के बल्लेबाज शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 5.80 करोड़ रुपये की बड़ी रकम पर खरीदा था. इस बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. जहां उन्होंने 7 मैचों में 73.66 की औसत और 187.28 की शानदार स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए. दुबे क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 145 से अधिक रन बना चुके हैं. उन्होंने अब तक 20 टी20 मैच खेले हैं और 145 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं. दुबे राजस्थान के लिए एक फिनिशर रूप में कमाल कर सकते हैं.

4. रॉबिन मिंज (Robin Minz)

Robin Minz
Robin Minz

झारखंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस (GT) ने 3.60 करोड़ रुपये की मोटी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. मिंज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक झारखंड की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन वह कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल खेल चुके हैं. 2020-21 सीजन में, एक ओपन ट्रायल के दौरान, रॉबिन ने पहले अंडर-19 मैच में पांच छक्के की मदद से 60 रन बनाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था. उन्हें रांची का गेल भी कहा जाता है. वह आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा सकते हैं.

5. सुशांत मिश्रा (Sushant Mishra)

Sushant Mishra
Sushant Mishra

घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को 2024 आईपीएल ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (GT) ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. सुशांत ने अभी केवल 4 टी20 ही मैच खेले हैं और 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. हालांकि, सुशांत ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 21.42 की औसत से 7 विकेट चटकाए थे. जिसमें एक बार 4 विकेट हॉल भी शामिल था. ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी.

ये भी पढ़ें- ये हैं IPL के इतिहास में एक्स्ट्राज के रूप में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 गेंदबाज, यह भारतीय दिग्गज है सबसे आगे

Tagged:

IPL 2024 Sameer Rizvi Robin Minz