वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, तूफानी ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, IPL खेलने से भी किया मना

Published - 18 Jul 2023, 05:45 AM

वेस्टइंडीज दौरे के बीच Team India को बड़ा झटका, तूफानी ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है. कभी भारतीय टीम का भविष्य माने गए एक ऐसे खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है जिसके बल्लेबाजी ने एक समय न सिर्फ भारतीय क्रिकेट फैंस बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान किया था. लंबे समय से खुद को नजरअंदाज किए जाने की वजह से इस तूफानी ओपनर बल्लेबाज ने संन्यास की घोषणा की है.

इस खतरनाक ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान

Paul Valthaty
Paul Valthaty

हम जिस खिलाड़ी के संन्यास लेने की बात कर रहे हैं वे IPL 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए धूम मचाने वाले सलामी बल्लेबाज पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty). लंबे समय से क्रिकेट परिदृश्य से गायब रहे इस आक्रामक बल्लेबाज ने 39 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है. कभी टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माने गए इस खिलाड़ी का यूं गुमनामी में रहने के बाद अचानक संन्यास का फैसला अर्श से फर्श की कहानी को बयां करता है.

IPL 2011 में मचाई थी धूम

Paul Valthaty
Paul Valthaty

पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) IPL 2011 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए काफी लोकप्रिय हुए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक जड़ने और 63 गेंदों पर 120 रन की पारी खेल रातों रात स्टार बने इस बल्लेबाज ने उस सीजन में 14 मैचों में 463 रन बनाए थे. तब ये माना जा रहा था कि जल्द ही वे टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर सकते हैं. हालांकि ये बल्लेबाजी IPL 2011 वाली सफलता कभी दुहरा नहीं पाया और फिर क्रिकेट से अचानक गायब हो गया.

पॉल वल्थाटी का करियर

Paul Valthaty
Paul Valthaty

IPL के 23 मैचों में 505 रन बनाने और 7 विकेट झटकने वाले पॉल वल्थाटी (Paul Valthaty) घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश से खेलते थे. उन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मैचों में 120, 4 लिस्ट ए मैचों में 74 और 34 टी 20 मैचों में 778 रन बनाए हैं. लंबे समय से वे न IPL का हिस्सा रहे हैं और नहीं घरेलू क्रिकेट का. यही वजह रही कि 39 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास लेना बेहतर समझा.

ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने रची साजिश! अपने फेवरेट प्लेयर के लिए इस युवा बल्लेबाज का करियर बर्बाद करने की खाई कसम

Tagged:

team india ipl Paul Valthaty