इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा बने कप्तान, तो इस खिलाड़ी को मिला 2 साल बाद वापसी का मौका

Published - 29 Apr 2025, 01:48 PM

Team India vs ENG Test Series

Team India: भारत में इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश के युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। करीब 2 महीने चलने वाली इस लीग का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि आईपीएल की समाप्ति के बाद भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत भी करेगी। इस सीरीज के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है, जिसमें कई पुराने खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

रोहित संभालेंगे कप्तानी

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभालते दिखाई देंगे। भले ही रोहित के अंडर टीम इंडिया (Team India) को पहले घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के हाथों ऐतिहासिक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो या फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 करीब एक दशक बाद गंवानी पड़ी हो, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर की बतौर कप्तान पहली पसंद रोहित शर्मा ही होंगे। रोहित की कप्तानी में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता था, जिसके बाद बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में खुद को आजमाने का एक और मौका दे सकती है।

मोहम्मद शमी-बुमराह की वापसी

भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी लंबा और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड में कुल 66 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। इस आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के लिए इंग्लैंड को इंग्लैंड में हैराना कितना मुश्किल होने वाला है। मगर खास बात यह है कि टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज से टेस्ट टीम में दोबारा वापसी कर सकते हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं, टेस्ट टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज से एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) में वापसी करते नजर आएंगे।

भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में पंजाब किंग्स के लिए कोचिंग करने वाले इस दिग्गज की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में अब मिलने जा रही है कोचिंग की नौकरी!

ये भी पढ़ें-

Tagged:

team india IPL 2025