KXIPvsMI: रोहित शर्मा ने किरोन पोलार्ड को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

Table of Contents
आईपीएल-2020 के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक तरफ़ा मैच देखने को मिला. शानदार खेल के चलते इस मुकाबले में आखिर में बाजी मुंबई इंडियंस ने मारी और लोकेश राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को मुंबई की टीम ने 48 रन से हराया. वही रोहित शर्मा को मिली जीत के बाद इन दो विदेशी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
रोहित शर्मा ने टीम की योजना के बारे में बताया
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक तरफ़ा जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा खुश दिखाई दिए. आईपीएल-2020 के चौथे मुकाबले में जीत के बाद रोहित शर्मा ने विदेशी गेंदबाजों की तारीफ में, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया कहा कि
"शानदार जीत थी, हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं की, लेकिन हम हेशा जानते थे कि जिस तरह की बल्लेबाजी पंजाब टीम के पास है वो इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पंजाब की बल्लेबाजी के विरुद्ध गेंदबाजी करना आसान नहीं था. पर हमें पता था कि हमें शुरूआती समय में ही विकेट लेने होगे और सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ."
गेंदबाजों की तारीफ करते नहीं थके रोहित
उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि
"अंतिम खेल में डेथ ओवरों में हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी. इसलिए हमने चर्चा और सुधार करना शुरू किया. मैंने ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैंटिसन के साथ पर्याप्त रूप से नहीं खेला है, इसलिए उन्हें एक ही पृष्ट पर लाना मुश्किल है. लेकिन अब उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया है कि मुझे उनसे क्या जरुरत है. हालांकि मुझे अभी उन्हें और बेहतरीन रंग से जानना है. ये दोनों शानदार गेंदबाज हैं. व्यक्तिगत तौर पर मेरे रन बने ये अच्छा था. लेकिन दो अंक ज्यादा मायने रखते हैं."
रोहित की शानदार पारी के दमपर जीती मुंबई
इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन जबाव में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मात्र 147 रन ही बना सकी. जिसके बाद मुंबई ने इस मुकाबले के 48 रनों से जीत लिया.
वही इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खूब बोला, उन्होंने 45 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली हैं. उन्होंने इस मुकाबले में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. वही इनकी टीम के कीरोन पोलार्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए, 20 गेंदों पर 47 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या ने भी 11 गेंदों पर 33 रनों की शानदार पारी खेली हैं. वही इशान किशन ने भी 28 रनों की पारी खेलते हुए. टीम को एक बड़ा लक्ष्य रखने में मदद की. मुंबई इंडियंस की टीम की ये इस आईपीएल की दूसरी जीत है.