"मैं तुम्हारी वाइफ से...", वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने पैट कमिंस की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिला ऐसा जवाब

Published - 14 Feb 2024, 12:45 PM

"मैं तुम्हारी वाइफ से...", वैलेंटाइन-डे पर भारतीय फैन ने Pat Cummins की पत्नी को किया प्रपोज! तो मिल...

Pat Cummins: फैंस की दिवानगी खिलाड़ियों को देखती ही बनती हैं. प्लेयर्स की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उतावले रहते हैं. काश! उन्हें एक सेल्फी या फिर हाथ मिलाने का मौका मिल जाए. लेकिन, डिजिटल दुनिया की युग में फैस काफी एडवांस हो गए हैं. जिसकी वजह से उन्हें कभी डांट का सामना भी करना पड़ जाता है.

जसप्रीत बुमराह की वाइफ की बॉडी शेमिंग को लेकर फैंस ने कमेंट किया था जिस पर संजना गणेशन बुरी तरह से भड़क गई थी. वहीं अब वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के खास मौके पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) वाइफ बेकी कमिंस (Becky Cummins) फोटो शेयर की. एक इंडियन फैंस ने उनकी पत्नी से प्यार का इजहार कर दिया. जिस पर आप कमिंस का जवाब जानकर आप दंग रह जाएंगे.

Pat Cummins ने सेलिब्रेट किया Valentine’s Day

Pat Cummins with Wife Becky Cummins

विश्व भर में 14 फरवरी (14 FEB) का दिन यानी वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के रूप में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका ने एक दूसरे के प्रति खास अंदाज में अपने प्यार का इजहार किया. ऐसे में क्रिकेट भी कहा पीछे रहने वाले थे, भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने भी वाइफ के नाताशा के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की.

लेकिन, वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) पर पैट कमिंस (Pat Cummins) वाइफ बेकी कमिंस (Becky Cummins) फोटो शेयर की और सुर्खियों में आए. इसके पीछे सिर्फ भारतीय का एक कमेंट था. लेकिन पैट के जवाब ने करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया.

भारतीय फैंस ने लांघी मर्यादा की सीमा

pat cummins and becky cummins

पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनकी वाइफ बेकी कमिंस (Becky Cummins) बीच पर खड़े हुए नजर आ रहे है. दूसरी फोटो में सिर्फ बेकी कमिंस है. जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही है. भारतीय फैंस ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए लिखा, ''मैं भारतीय हूं और आपकी वाइफ से प्यार करता हूं'' फिर क्या था फैंस सोच रहे थे कि कमिंस गुस्सा होंगे या फिर अपनी नाराजगी जाहिर करेंगे. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि पैट कमिंस ने जवाब देते हुए लिखा, ''मैं तुम्हारा मेसेज उस तक पहुंचा दूंगा.'' उनका यह जवाब जानकर फैंस काफी शॉक़्ड रह गए.

यह भी पढ़े: IPL 2024 से पहले बड़ा बदलाव, सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न, अचानक इस टीम ने सौंप दी कप्तानी

Tagged:

pat cummins Valentine's day
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.