"सुरक्षा भूल जाओ मौत तो आनी ही है...", भारत ने पाकिस्तान दौरे से किया इनकार, तो जावेद मियांदाद ने विवादित बयान देकर मचाई सनसनी
Published - 12 Apr 2023, 12:22 PM

Table of Contents
Javed Miandad: एशिया कप और वनडे विश्व कप को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी अपनी-अपनी बातों लेकर एक दूसरे के सामने बने हुए. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल के सचिव जय शाह सुरक्षा के नजरिए पहले कह चुके है. वह एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाने वाले हैं. क्योंकि वहा आए दिन हमने होते रहते है.
इस लिए वह टीम के खिलाड़ियों के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते है. वहीं पाकिस्तान ने भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेने की गीदड़ भावकी दे रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने असहज टिप्पणी की है. जिससे दोनों देशों के रिश्तों में और खटास पैदा हो सकती है.
जावेद मियांदाद ने टीम इंडिया के खिलाफ उगला जहर
भारत और पाकिस्तान (IND vs AUS) इस मामले को सुलझाले के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अपने देश की आवाम के सामने हीरो बनने के लिए ऐसा बयान दे देते हैं. जिसकी वजह से पूरे देश को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. भारत का पाकिस्तान का दौरा नहीं करने पर नादिर अली पोडकास्ट के एक एपिसोड में पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद (Javed Miandad) से उनकी राय पूछी गई. जिसपर उन्होंने बिना सिर पैर वाला बयान देते हुए कहा,
"सुरक्षा को भूल जाओ", जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है पिछली बार की है जब हम गए थे, लेकिन तब से वे यहां नहीं आए. अब उनकी बारी है."
मुंबई अटैक के बाद दोनों देशों के में आईं खतास
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन साल 2008 में मुंबई के ताज होटल में हुए अटैक के बाद दोनों देशों ने एक दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेला है. हालांकि आईसीसी के इवेंट में भारत और पाकिस्तान के मैच देखने मिल जाते है.
Tagged:
IND vs PAK World Cup 2023 Pakistan Cricket Team asia cup 2023 IND vs AUS 2023 india cricket team Javed Miandad