IND vs AUS: वानखेड़े के अखाड़े में बदला लेने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया! पहले ODI की प्लेइंग-XI में स्टीव स्मिथ देंगे इन 3 मैच विनर को मौका

Published - 16 Mar 2023, 12:58 PM

IND vs AUS: वानखेड़े के अखाड़े में टीम इंडिया को मात देगी ऑस्ट्रेलिया!, इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे स...

ऑस्ट्रेलिया के भारत (IND vs AUS) दौरे का आगाज चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ हुआ, जहां मेजबान टीम ने 2-1 से जीत का परचम लहराया। अब, दोनों टीमें तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाली है, जो 17 मार्च से शुरू होगी। पहले मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित स्टेडियम वानखेड़े में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज

IND vs AUS

भारत (IND vs AUS) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन टीम की ओर से पारी का आगाज करने के लिए डेविड वॉर्नर आ सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के साथ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 208 रन बनाए। ऐसे में उसका लक्ष्य भारत के खिलाफ इसी फॉर्म को बरकरार रखना होगा।

उनका साथ देने के लिए मैदान पर ट्रेविस हेड आ सकते हैं। इन दोनों हेड अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको खासा प्रभावित किया था। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 की 6 पारियों में 47.0 की औसत से 235 रन बनाए। इसलिए कप्तान स्मिथ को उनसे इसी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में दिखाई दे सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs AUS

स्टीव स्मिथ पहले वनडे (IND vs AUS) में टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हो सकते हैं और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा वह इस सीरीज में कप्तान की भूमिका भी अदा करेंगे। क्योंकि पैट कमिंस को पूरी एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान मार्नस लाबुशे को भेज सकते हैं।

उन्होंने टेस्ट सीरीज में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में कैमरन ग्रीन के नजर आने की भी संभावना है। उन्होंने BGT 2023 में टीम के लिए शतक बनाया। वह अच्छी फॉर्म में है और वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा।

IND vs AUS: फिनिशर की भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी!

IND vs AUS

भारत के खिलाफ कंगारू टीम की ओर से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मिचेल मार्श उतर सकते हैं। बीते समय में उन्होंने बल्ले के जोर से काफी प्रभावित किया है। इंग्लैंड के साथ खेली गई एकदिवसीय श्रृंखला में उन्होंने 2 मैचों में 80 रन बनाए थे और एक मैच में 50 रनों की अच्छी पारी खेली थी।

इसके अलावा वह गेंदबाजी विभाग में भी टीम की मदद कर सकते हैं। उनके अलावा फिनिशर की भूमिका में ग्लेन मैक्सवेल दिख सकते हैं। मैक्सवेल ने आखिरी बार सितंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 41 रन बनाए और 4 विकेट चटकाए। मैक्सवेल टीम के लिए स्पिन ऑलराउंडर भी होंगे।

गेंदबाजी के लिए कप्तान जता सकते हैं इन गेंदबाजों पर भरोसा

IND vs AUS

अगर तीसरे वनडे मैच (IND vs AUS) में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श पर भरोसा जता सकते हैं। वहीं, स्पिनर्स के तौर पर टीम के पास ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जेम्पा का विकल्प मौजूद होगा। कप्तान को सीरीज में अपने स्पिनर्स से काफी उम्मीदें होंगी। क्योंकि टेस्ट सीरीज में स्पिनर्स ने टीम को काफी सफलताएं दिलवाई थी।

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले ODI के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-XI

IND vs AUS

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, एडम जम्पा, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क

यह भी पढ़ें: WTC 2023-25 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन 3 मजबूत टीमों से उन्ही के देश में भिड़ेगी टीम इंडिया

Tagged:

ind vs aus steve smith david warner mitchell starc Camron Green