REPORTS: 23 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, रोहित-कोहली बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
Published - 01 Jun 2023, 12:33 PM

भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर काफी माथापच्ची देखने को मिली है. कुछ दिन पहले मीडिया में खबरें आईं थी टीम इंडिया के बिजी शेड्यूल की वजह से इस वनडे सीरीज को कैंसिल किया जा सकता है. लेकिन वहीं अब सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि बीसीसीआई जून में अफगानिस्तान को 3 वनडे मैच की सीरीज खेलने के लिए भारत बुलाएगी. जिसमें एक बार फिर नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
IND vs AFG सीरीज की डेट आई सामने, हार्दिक होंगे कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/IND-vs-AFG-सीरीज-के-शेड्यूल-का-हुआ-ऐलान.jpg)
टीम इंडिया इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां 7 से 11 जून तक टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसके बाद टीम इंडिया अपने स्वदेश लौट आएगी. जिसके तुरंत बाद यानी 23 जून से बीसीसीआई भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG ODI) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन कर सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने बात करते हुए बताया है,
''भारत और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला की तारीखों को अंतिम रूप दे दिया गया है. भारत और अफगानिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज 23 जून से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी वनडे 30 जून को खेला जाएगा.''
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
अफगानिस्तान (IND vs AFG ) के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया को सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. बता दें कि रेस्ट दिए जाने वाली सूची में विराट कोहली, कप्तान रोहित और मोहम्मद शमी जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल किया जा सकता है.
इस सीरीज के बाद अगले महीने यानी अगस्त में वेस्टइंडीज से तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेलना है. ऐसे हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले कई मौके पर इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं.
अगस्त में भारत का वेस्टइंडीज से होगा सामना
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरूआत 12 जुलाई से होनी है. जबकि भारत-वेस्टइंडीज सीरीज 13 अगस्त तक खेली जानी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों के अलावा 2 टेस्ट मैच और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़े: इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के खौफ में रोहित शर्मा और विराट कोहली, अकेला पूरी टीम इंडिया पर पड़ेगा भारी