चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, तो IPL 2025 से निकाल रहा दुश्मनी, किया ऐसा कांड, खौल उठेगा BCCI का खून

पाकिस्तान को 29 सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली. लेकिन, भारत ने दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान भारत में खेले जाने वाले PL 2025 से टकराव कर रहा है. उनकी इस हरकर से BCCI भी हैरान...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, तो IPL 2025 से निकाल रहा दुश्मनी, किया ऐसा कांड, खौल उठेगा ICC का खून

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को नहीं हरा पाया पाकिस्तान, तो IPL 2025 से निकाल रहा दुश्मनी, किया ऐसा कांड, खौल उठेगा ICC का खून Photograph: (Google Images)

IPL 2025: पाकिस्तान अपनी अजीबों-गरीब हरकतों के लिए जाना जाता है. पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर BCCI से पंगा लेने के लिए तैयार हो गया, भारत को अपने घर में बुलाने के लिए मोहसिन रजा नकवी ने ऐडी चोटी का दमखम लगा लिया. मगर हार बार की तरह इस इवेंट में मुंह की खानी पड़ी. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रहा है.

पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. मजेबान टूर्नामेंट से बाहर चुका है. जिसके बाद काफी किरकिरी हो रही है. उसके बावजूद भी पाकिस्तान इस समय भारत से पंगा लेने से बाज नहीं आ रहा है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरु होने से पहले कर दी ये बड़ी गलती. जिसका उन्हें ही बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 

IPL 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत से लिया पंगा

IPL 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत से लिया पंगा ! 
IPL 2025 से पहले पाकिस्तान ने भारत से लिया पंगा !  Photograph: ( Google Image )

पाकिस्तान में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है. पाकिस्तान शुरुआती दोनों मुकाबले हार कर टूर्नामेंट की रेस बाहर हो चुका है. इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान में हर साल की तरह पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) का आयोजन होना है. इस साल पाकिस्तान में PSL का 11वां सीजन खेला जाएगा. जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया गया है.

पाकिस्तान इस बार IPL 2025 के सीजन से टक्कर लेने के मूड में दिख रहा है. यही वजह कि उन्होंने आईपीएल के दौरान ही पीएसएल की शुरुआत करने का फैसला लिया है. जबकि हर बार PSL का आयोजन आईपीएल के शुरु होने से पहली खत्म हो जाता था. क्या PCB को अपनी जिद की वजह नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्योंकि, फैंस पीएसएल के सामने आईपीएल को देखना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में पीएसएल की व्यूवरशिप में भारी नुकसान देखने को मिल सकता है.   

IPL और PSL के बीच होगी सीधी टक्कर 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया. 11वें सीजन की शुरुआत 11 मार्च से होने जा रही है. जबकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च होगी. इस दौरान कई मैचों की तारीखों में टकराव देखने को मिल सकता है. वहीं अगर फाइनल मुकाबलों की बात करें तो PSL का फाइनल मैच 18 मई को खेला जाएगा तो आईपीएल आखिरी मुकाबला 25 मई को होगा. दोनों खिताबी मुकाबले में सिर्फ 1 सप्ताह का आगा-पिछा है. 

यह भी पढ़ें: अनसोल्ड रहे ये 3 खूंखार खिलाड़ी अभी भी IPL 2025 में एंट्री करने को हैं तैयार, बस फ्रेंचाइजियों के एक बार बुलाने का है इंतजार

bcci IND vs PAK Champions trophy 2025 IPL 2025 PSL 2025