पाकिस्तानी कप्तान के अंडर में खेलेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, फैन्स कर सकते हैं बवाल
Published - 30 May 2018, 08:25 AM

किसी भी फैन्स के लिए एक छत के नीचे दुनिया भर के अपने चहेते खिलाडियों को देख पाना सपना होता है. हालांकि ऐसा होने जा रहा है. आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 31 मई को एक मात्र टी-20 मैच खेला जायेगा.
लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है. लेकिन अब वर्ल्ड इलेवन के कप्तान को बदला गया है. पाक टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को वर्ल्ड इलेवन की कप्तान सौंपी गई है, क्यों कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान मोर्गन चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.
लम्बे अरसे बाद इस मैच में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान के अंडर में कोई मैच खेलेंगे जिसे देखना अपने आप में दिलचस्प होगा. बता दें वर्ल्ड इलेवन की टीम में भारत के दो क्रिकेटर शामिल हैं, एक दिनेश कार्तिक और दूसरे मोहम्मद शमी. पहले टीम में हार्दिक पांड्या का नाम था, लेकिन उनके नाम वापस लेने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया. इस तरह से दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी अब शाहिद अफरीदी की कप्तानी में खेलेंगे.
वर्ल्ड इलेवन के कोच एंडी फ्लावर इस बात से बेहद खुद है कि भारत और पकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ इस मैच में ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि "वाकई यह एक शानदार क्षण होने वाला है. हम सब इस पल को जीने के लिए उत्सुक हैं. उम्मीद है कि मैच में भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा."
टीम कुछ इस प्रकार होगी.
वेस्टइंडीजः कार्लोस ब्रैथवेट, रयाद एमरित, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लुइस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री, मार्लोन सैमुअल्स, केसरिक विलियम्स।
आईसीसी वर्ल्ड इलेवनः दिनेश कार्तिक, मिशेल मैक्लिनेगन, तिसारा परेरा, राशिद खान, ल्यूक रोंकी, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, तमीम इकबाल, संदीप लेमीचने, आदिल राशिद, मोहम्मद शमी, सैम बिलिंग्स, सैम कुरैन, टाइमल मिल्स।