मोंटी पनेसर ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इस खिलाड़ी को बताया भारत का X-फैक्टर

Published - 23 May 2021, 03:11 PM

monty panesar-team india

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मैच भारत व न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं और क्रिकेट गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। इस बीच पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारतीय क्रिकेट के उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो Test Championship के फाइनल मैच में टीम इंडिया के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है।

रविंद्र जडेजा होंगे टीम इंडिया के लिए X फैक्टर

test championship

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मैदान पर उतरेगी। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी तो उत्साहित हैं ही, साथ ही पूर्व क्रिकेटर्स भी इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में अब मोंटी पनेसर ने भारत के एक्स फैक्टर खिलाड़ी का नाम बताया है। 'इंडिया टीवी' से बात करते हुए मोंटी पनेसर ने कहा कि,

"भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में खिलाना चाहिए।"

पनेसर यहां जडेजा से खासे प्रभावित दिखे, जो पिछले कुछ समय में बैट और बॉल दोनों से बेहद शानदार रहे हैं। उनका मानना है कि जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

Test Championship में होगी स्पिनर्स की अहम भूमिका

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का मानना है कि Test Championship में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स की भी अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने आगे कहा कि,

"डब्ल्यूटीसी फाइनल में तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि आईसीसी इस बड़े मैच के लिए किस तरह की पिच तैयार करता है। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की बात की जाए तो निश्चित तौर पर इंग्लिश टीम हरी पिच तैयार करेगी, जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मेरा मानना है कि आईसीसी न्यूट्रल विकेट तैयार करेगा।"

2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

Test Championship

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिलहाल मुंबई में 14 हफ्ते के सख्त क्वारेंटीन में हैं। इसे पूरा करने के बाद खिलाड़ी 2 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। जहां, 3 दिन के स्ट्रिक्ट क्वारेंटीन के बाद खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर सकेंगे। भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून को टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

Tagged:

आईपीएल मोंटी पनेसर कोरोना वायरस आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप