एशिया कप 2023 से पहले भारत-पाकिस्तान को लेकर आई ब्रेकिंग न्यूज, दोनों देशों के फैंस को मिला बड़ा तोहफा

Published - 18 Aug 2023, 10:02 AM

how to book india vs pakistan asia cup 2023 match tickets online sale of tickets

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को खेला जाएगा. पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में और हाईब्रिड मॉडल में हो रहा है. इसके तहत 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा नेपाल में भी पहली बार टूर्नामेंट में क्वालिफाई किया है. 30 अगस्त को पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. लेकिन दर्शकों को इंतजार है 2 सितंबर को कैंडी में होने वाले भारत और पाकिस्तान मैच का. अब एशिया कप (Asia Cup 2023) से संबंधित दोनों देशों के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.

फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Asia Cup 2023: Cricket fans
Asia Cup 2023: Cricket fans

एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर उत्साहित तमाम क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि इस टूर्नामेंट के टिकट की ऑनलाइन बिक्री 17 अगस्त से शुरु की जा चुकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक टिकट pcb.bookme.pk पर खरीदे जा सकते हैं. एक आईडी पर 4 टिकट बुक किए जा सकते हैं.

जबकि 2 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए एक आईडी पर दो ही टिकट बुक किए जा सकते हैं. टिकटों की बिक्री शुरु होने के बाद फैंस का रोमांच पहले के मुकाबले और बढ़ गया है और भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की मांग काफी बढ़ गई है.

तीन बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

IND vs PAK
IND vs PAK

एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच इसलिए भी ज्यादा है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई देती हैं. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच देखने को मिल सकते हैं. ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को प्रस्तावित है. इसके बाद सुपर 4 में ये दोनों टीमें 10 सितंबर को आमने सामने हो सकती हैं और इसके बाद तीसरा मुकाबला फाइनल में हो सकता है.

एशिया कप 2023 का शेड्यूल

ग्रुप स्टेज

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से गद्दारी कर इस देश के लिए खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी! न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू कर गेंदबाजों कर दी जमकर कुटाई

Tagged:

indian cricket team IND vs PAK asia cup 2023 Pakistan Cricket Board